क्रिकेट का वो काला दिन, जब मैदान पर टूटा था करोड़ो लोगों का दिल…
World Cup Final 2023: साल 2023 में भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
World Cup Final 2023: आज ही के दिन यानी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। ये वही दिन है, जब टीम के हाथों से वर्ल्ड कप आते-आते रह गया। इस दिन 140 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाला पूरा भारत देश निराशा में डूब गया था। हम बात कर रहे हैं पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप की, जहां टीम इंडिया आखिरी बाधा पार नहीं कर सकी और उसने सजाकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम को दे दी। 19 नवंबर 2003 को हुए फाइनल मुकाबले में तब ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को छह विकेट से मात दी थी।
ऑस्ट्रेलिया बना काल
फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए काल साबित हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को 240 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए।
अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन की चुनौती थी, जो कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के मिजाज और कंडीशन को देखते हुए मुश्किल नहीं लग रही थी. इस स्टेडियम को दरअसल चेजिंग ग्राउंड कहा जाता है. ओस की भूमिका के चलते यहां स्कोर चेज करना संभव हो जाता है. और, इस मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने मिला.ओपनर ट्रेविस हेड ने शतक जड़ दिया और बाकी का काम मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक ने कर दिया. नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 7 ओवर पहले ही 6 विकेट से जीत लिया. 137 रन की बेजोड़ पारी खेलने वाले हेड को ऑस्ट्रेलिया की इस जीत का नायक चुना गया.