Sachin Tendulkar: कश्मीर की वादियों में सचिन ने खेला क्रिकेट, वीडियो वायरल…

Sachin Tendulkar In Kashmir: दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में इन दिनों क्रिकेट सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के संग समय बिता रहे हैं। इस दौरान सचिन ने उल्टे बैट से शॉट लगाकर सभी को हैरान कर दिया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

image credit-social media

क्रिकेट सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वह कश्मीर की एक सड़क पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। बता दें कि क्रिकेट के भगवान ने गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में तीन दिन बिताए, जहां प्रकृति ने उनका और उनके परिवार का स्वागत ताजे बर्फ से किया, जिसके लिए कश्मीर तीन महीने से अधिक समय से तरस रहा था। सचिन जब अपनी कार से जा रहे थे, तब उन्हें बीच सड़क कुछ लोग क्रिकेट खेलते दिखे। तभी सचिन भी गाड़ी से उतर गए और बल्लेबाजी करने के लिए पहुंच गए। सचिन ने वहां पहुंचकर पूछा कि कौन है तुम्हारा बॉलर। इसके बाद एक शख्स गेंद डालने के लिए आया।

जवानों से की बातचीत

तेंदुलकर ने इस दौरान अमन सेतु के सामने कमान पोस्‍ट पर काफी देर जवानों से बातचीत भी की। इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने स्‍थानीय बैट फैक्‍टरी की यात्रा भी की और याद किया कि उनकी बहन सविता ने उन्‍हें पहला बैट कश्‍मीर विलो का दिया था। इस तरह सचिन तेंदुलकर ने अपना गहरा कनेक्‍शन दिखाया।

तेंदुलकर ने एमजे स्‍पोर्ट्स बैट फैक्‍टरी की यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया, ”सबसे पहला बल्‍ला मुझे मेरी बहन ने दिया और वो कश्‍मीर विलो बैट था। ”

क्‍वालीटी से काफी खुश हुए तेंदुलकर-एमजे स्‍पोर्ट्स के मालिक

एमजे स्‍पोर्ट्स के मालिक मोहम्‍मद शाहीन पर्रे ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”हम बल्‍ले बनाने में व्‍यस्‍त थे, जब एक गाड़ी हमारे दरवाजे पर रुकी। हम मास्‍टर ब्‍लास्‍टर और उनके परिवार को देखकर आश्‍चर्यचकित हो गए। उन्‍होंने कुछ बल्‍ले के स्‍ट्रोक्‍स चेक किए और क्‍वालीटी से काफी खुश हुए। तेंदुलकर ने कहा कि वो कश्‍मीर विलो बैट की तुलना इंग्लिश विलो बैट से करने आए हैं। हमने उनसे गुजारिश की है कि वो स्‍थानीय बैट के समर्थन में अपनी आवाज दें।’अब मैं यहां हूं तो कश्‍मीर विलो को तो मिलना बनता है। एक मजेदार तथ्‍य- कुछ मेरे पसंदीदा बल्‍ले केवल 5-6 ग्रेन के हैं। आपके बल्‍ले में कितने ग्रेन हैं?’

पर्रे ने बताया कि तेंदुलकर ने कश्‍मीर विलो बैट का समर्थन करने का वादा किया है। तेंदुलकर जब कश्‍मीर जा रहे थे, तब उन्‍हें साथी यात्रियों की तरफ से एक शानदार उपहार मिला। सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने सचिन…सचिन के नारे लगाकर क्रिकेटर का हौसला बढ़ाया।

Back to top button