Virat Kohli की पोस्ट देख घबराए फैंस, सोशल मीडिया पर मचा हल्ला
Virat Kohli: पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया।
Virat Kohli ‘X’ Post: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली बी टाउन के फेवरेट कपल में से एक माने जाते हैं। फैंस इन्हें पावर कपल के तौर पर देखते हैं। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए एक दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं। अब हाल ही में विराट कोहली के एक पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। पर्थ में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं.
विराट ने क्या लिखा पोस्ट में
विराट ने अपनी कंपनी WROGN के साथ साझेदारी को खास बताते हुए एक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि यह सफर हमेशा से अलग और खास रहा है। विराट ने लिखा, “हम कभी भी उस तरह नहीं रहे, जैसे लोग हमें समझते थे। हम दो ऐसे लोग हैं, जो एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। दस साल की मुश्किलें और महामारी ने हमें गिराया नहीं, बल्कि हमें ये याद दिलाया कि हमारा अलग होना ही हमारी ताकत है।”
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2024
महामारी जैसे मुश्किल समय में भी उनकी और कंपनी की साझेदारी मजबूत रही। विराट ने कहा कि उनके और WROGN की सबसे बड़ी खासियत उनका अलग सोच और तरीका है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। आखिर में उन्होंने इस सफर के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया और इसे बहुत स्पेशल बताया।
फैंस को हुई गलतफहमी
हालांकि उनके फैंस इस पोस्ट को पढ़कर शॉक में आ गए। फैंस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते को लेकर टेंशन में आ गए। दरअसल ये पूरा मामला एक गलतफहमी का है, आइए इसे विस्तार से समझते हैं। फैंस को उनका पोस्ट देखकर लगा कि वो अनुष्का शर्मा से तलाक ले रहे हैं। दरअसल इस पोस्ट की टाइमिंग एआर रहमान वाले मामले की तरह हो गई थी जिसके बाद से लोग इसे वैसा ही मामला समझ बैठे। हाल ही में एआर रहमान की पत्नी ने अनाउंस किया था कि वो उनसे अलग हो रही हैं।