
Champions Trophy की अवॉर्ड सेरेमनी में अनदेखी पर बवाल, PCB आईसीसी से नाखुश- रिपोर्ट
PCB on Champions Trophy Award Ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी की अवॉर्ड सेरेमनी में अपने प्रतिनिधि को पोडियम पर आमंत्रित नहीं करने को लेकर पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष कड़ा विरोध जताया है।
PCB on Champions Trophy Award Ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champioon Trophy Final) के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अपने प्रतिनिधि को मंच पर न भेजने के कारण आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दुबई में रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान ICC के सामने विरोध दर्ज कराया था. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि “पीसीबी ने आईसीसी प्रबंधन को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर विरोध जताया है कि स्टेडियम में मौजूद उसके प्रतिनिधि को समारोह के लिए पोडियम पर आमंत्रित क्यों नहीं किया गया.”
ICC के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है PCB
PCB सूत्र ने बताया कि अध्यक्ष मोहसिन नकवी पुरस्कार वितरण समारोह में अहमद के मंच पर न होने के लिए ICC द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है।
सूत्र ने कहा, “ICC ने स्पष्टीकरण में कहा है कि उसने मोहसिन नकवी के मंच पर आने की तैयारी की थी, लेकिन जब वह फाइनल में नहीं पहुंचे, तो उसने अपनी योजना बदल दी। ऐसे में अब PCB ने इस पर असंतुष्टित जताते हुए विरोध दर्ज कराने का निर्णय किया है।”
संयुक्त संसद के सत्र में व्यस्त थे नकवी
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी को बताया है कि वह फाइनल में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वह सोमवार को देश की संयुक्त संसद के सत्र में व्यस्त थे। नकवी देश के गृह मंत्री भी हैं। नकवी की जगह पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद फाइनल में शामिल हुए, लेकिन आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार, वह समारोह में शामिल होने के पात्र नहीं थे, जिस पर पीसीबी ने आपत्ति जताई है।
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही मचा बवाल… सेरेमनी में पाकिस्तान की बेइज्जती
बोर्ड के करीबी अधिकारियों ने सोमवार को टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, “पीसीबी ने कल के प्रेजेंटेशन समारोह में पीसीबी सीओओ और सीटी 25 टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद को शामिल न करने के लिए आईसीसी के समक्ष औपचारिक रूप से विरोध दर्ज कराया है।”
आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुसार आईसीसी के प्रमुख पुरस्कार और ट्रॉफी वितरित करते हैं, जबकि मेजबान देश का प्रतिनिधित्व पोडियम पर होता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के निदेशक रोजर ट्वोस, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया पोडियम पर थे। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भारत द्वारा न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी।
शमी की ICC से अपील, गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा बेहतर
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी ने यह रुख अपनाया है कि जब सैकिया और ट्वोस को अपने-अपने बोर्ड के प्रमुख न होने के बावजूद पोडियम पर आमंत्रित किया जा सकता है, तो अहमद को भी पोडियम पर आमंत्रित किया जाना चाहिए था। मामले से अवगत अधिकारियों ने कहा कि अपने पत्र में पीसीबी ने कार्यक्रम के दौरान आईसीसी द्वारा की गई विभिन्न गलतियों की ओर इशारा किया है।
SA vs NZ: भारत की वजह से टूटा साउथ अफ्रीका का सपना? ICC पर भड़का न्यूजीलैंड का बल्लेबाज…
एक अधिकारी ने कहा, “आईसीसी ने इस आयोजन के दौरान कई गलतियां कीं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान प्रसारण फीड पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ‘लोगो’ को बदलना और फिर लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में भारत का राष्ट्रगान बजाना शामिल है।”