IPL 2025 : ‘आपके ‘आराध्यदेव’ गिरगिट है…’, रायुडू के बहाने सिद्धू का MS Dhoni पर निशाना?

IPL 2025 : Punjab Kings और CSK के बीच हुए मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में Navjot Singh Sidhu और Ambati Rayudu के बीच हुई बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

IPL 2025 : पूर्व बल्लेबाज और कमेंट्री में अलग पहचान बना चुके नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ कमेंट्री करियर में क्या-क्या विवाद हो चुके हैं, इससे हर कोई वाकिफ है! आईपीएल के मैचों में लगता है कि कोई न कोई विवाद होकर ही रहेगा! बहरहाल, हाल ही में कमेंट्री के दौरान उनके और भारतीय पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडु (Ambati Rayudu) के बीच चले ‘शब्दबाण’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ दिन पहले पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar)  से अंबाती रायुडु की तीखी बहस हुई थी।

सिद्धू से भी हो गई भिड़ंत

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच भी बहस हुई। जब धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर रहे थे तो सिद्धू ने कहाकि धोनी आज भागकर आ रहे हैं। इस पर रायुडू ने कहा कि जीहां, बिल्कुल धोनी की चाल देखिए। बल्ला नहीं, तलवार लेकर आ रहे हैं। इस पर सिद्धू कहते हैं कि अरे यार, बैटिंग करने आ रहे हैं या युद्ध लड़ने। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रायुडू सिद्धू से कह रहे हैं कि इतनी तेजी से तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता, जितनी तेजी से आप टीम बदल रहे हैं। इसके जवाब में सिद्धू कहते हैं कि गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है तो तुम्हारा है।

सिद्धू ने इशारों-इशारों में अपने इस बयान से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी निशाने पर ले लिया. क्योंकि रायडू कॉमेंट्री के दौरान अक्सर CSK और महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं.

बांगरसे भी भिड़े थे रायडू

अंबाती रायडू कॉमेंट्री के दौरान बेबाकी से अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं. मुंबई और पंजाब के बीच मुकाबले से पहले प्री मैच शो में संजय बांगरसे भी उनकी बहस हो गई थी. दोनों के बीच रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर बहस हुई थी।

GT vs RR: गुजरात देगा राजस्थान रॉयल्स को टक्कर, अहमदाबाद में किसका होगा बोलबाला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button