
‘मुझे जहर दिया गया…’, दिग्गज खिलाड़ी के बयान से खेल जगत में हड़कंप
टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic ने दावा किया है कि साल 2022 में उन्हें ‘जहर’ दिया गया था. साल 2022 में जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में हिरासत में ले लिया गया था।
Novak Djokovic: दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है जिससे खेल जगत में हड़कंप मच गया है। जोकोविच ने ये दावा ऑस्ट्रेलियन ओपन-2025 से पहले किया गया है। जोकोविच ने दावा किया है कि साल 2022 में जब उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले हिरासत में लिया गया था तब उन्हें जहर दिया गया था। पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया गया था और कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का टीका लगवाने से इनकार करने के कारण उन्हें देश से बाहर निकाल दिया गया था।
मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा ‘जहरीला’ खाना दिया गया था, जिससे मेरी तबीयत खराब हो गई. जब मैं सर्बिया वापस लौटा, तो कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलीं. मैंने ये बात आज तक किसी को पब्लिकली नहीं बताई, लेकिन मुझे पता चला कि मेरे शरीर में भारी मेटल्स का लेवल काफी ज्यादा था. लेड और मरकरी, इनकी मात्रा बहुत ज्यादा पाई गई.–नोवाक जोकोविच
GQ मैगजीन में छपी खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के गृह विभाग (Department of Home Affairs) ने गोपनीयता का हवाला देते हुए इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
2022 में क्या हुआ था?
दरअसल, नोवाक जोकोविच साल 2022 में कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं खेल सके थे. दरअसल टूर्नामेंट के आयोजकों ने हिस्सा लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया था. नोवाक ने टीकाकरण नहीं करवाया था, यानी कोविड वैक्सीन नहीं लगवाया था. उनका मानना था कि इससे उनके करियर पर असर पड़ सकता है. वैक्सीन लगवाए बगैर ही जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंच गए थे. जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बॉर्डर फोर्स ने डिटेन कर लिया था और डिटेंशन सेंटर में चार दिन तक रखा था.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इसकी वजह होटल का खाना था तो उन्होंने ने जवाब दिया- यही एकमात्र तरीका है। जोकोविच रविवार को सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम इवेंट के शुरू होने पर 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब और रिकॉर्ड-सेटिंग 25वें मेजर टाइटल के लिए उतरेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि 2022 के विवाद के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई लोगों से कोई शिकायत नहीं है। दरअसल, 12 महीने बाद वह मेलबर्न लौट आए, जहां उन्होंने खिताब जीता।