हैदराबाद से भिड़ेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, जीत के साथ प्लेऑफ की एंट्री?

IPL 2024: आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम होगा, क्योंकि जो टीम मुकाबला जीतेगी उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ज्यादा हो जाएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज का आईपीएल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है, जो इस सीजन का 57वां लीग मैच है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है, दोनों टीमों के 11 मैचों में 12 अंक हैं। सनराइजर्स और लखनऊ में से जो जीतेगा वह प्लेऑफ की दौड़ में एक कदम आगे होगा। दोनों टीमों के तीन-तीन मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में इस मैच में जो टीम को जीतती है, वह 18 अंकों तक पहुंच सकती है। सनराइजर्स का नेट रनरेट लखनऊ से बेहतर है। यही वजह है कि ये मैच रोमांचक होगा।

हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें सिर्फ तीन बार ही आमने-सामने हुई हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि लखनऊ ने तीनों मैच जीते हैं। एसआरएच को अभी तक एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है।

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल 2024 में कुल चार मैच खेले गए हैं। इस मैदान की एक खास बात है कि यहां टॉस हारने वाली टीमें ज्यादा मैच जीतती हैं। इनमें से तीन मैच मेजबानों ने जीते हैं और पांच बार 200 या इससे ज्यादा रन बने हैं। ऐसे में एक बार फिर से रनों की अंबार इस मैदान पर देखने को मिल सकता है। इसके पीछे की वजह यह भी है कि हैदराबाद और लखनऊ के पास बैटिंग में पावरहाउस है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

सनराइजर्स हैदराबाद : 
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान।

Back to top button