Election: प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सपा प्रत्याशी डॉo एसपी सिंह के समर्थन में की जनसभा

Election2024: लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान होने के बाद अब सभी पार्टियां छंठे चरण के लिए मतदाताओं को रिझाने में जुट गईं है इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉ एस पी सिंह के समर्थन में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल प्रतापगढ़ में जनसभा कर वहां की जनता को खेत्र के विकास की गति पर बात की।

सोमवार को विक्रमपुर (पूरेबान) बेलखरी रोड, मोहनगंज, प्रतापगढ़ में इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल के समर्थन आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि पिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए)की मजबूती ही भाजपा को सत्ता से दूर कर रहा है।लोकतंत्र की मजबूती, संविधान की सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को एमएसपी, महिलाओं की सुरक्षा, पुरानी पेंशन, किसानों की कर्ज माफ़ी, गरीबों को निःशुल्क इलाज जैसे मुद्दों को लेकर ही इण्डिया गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि वहीं भाजपा और उसका एनडीए गठबंधन मंदिर मस्जिद, हिन्दू मुसलमान में अटका हुआ है। उसे देश के आम आदमी की मूलभूत समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के यहां पहुंचने पर सपाइयों व गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

बीजेपी ने दिखाया विकास का झूठा सपना: राम आसरे विश्वकर्मा
आयोजित जनसभा में शामिल पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने उपास्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार ने जनता को विकास का झूठा सपना दिखाकर हर कदम पर असहनीय दर्द ही सौंपा है। उन्होंने कहा कि किसानों को यह सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दे सकी। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नौजवान रोजगार की तलाश में पेपर लीक की पीड़ा के बीच दर दर की ठोकर खा रहा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने हरी प्रसाद मौर्य की पत्नी व मौर्य स्वीट्स एवं हरी पैलेस के मालिक सुनील मौर्य जिलाध्यक्ष युवा मौर्य बंधुत्व क्लब प्रतापगढ़ की माता मालती देवी जी की स्मृतिशेष में पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

लोक गायिका प्रीति पाल ने सुनाई सपा सरकार के विकास की गाथा
प्रतापगढ़ में इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉ एस पी सिंह के समर्थन आयोजित जनसभा में प्रसिद्ध लोक गायिका प्रीति पाल ने अपनी बिरहा की प्रस्तुति से लोगों में समा बांधा। उन्होंने अपने बिरहा के माध्यम से लोगों से क्षेत्र के विकास को लेकर अपना सही प्रत्याशी चुनने के लिए जागरूक किया। अपनी गायकी के माध्यम से उन्होंने सपा सर्कार में हुए विकास कि गाथा सुनाकर डॉ एस पी सिंह को वोट करने कि अपील किया। इस जनसभा को प्रमुख रुप से आशुतोष पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर पट्टी विधायक राम सिंह पटेल, रानीगंज विधायक आर.के. वर्मा, जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, संजय पांडे, महिला सभा जिला अध्यक्ष शांति सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष पाल, जावेद खान, भैया राम पटेल, सफात खान, अनिल यादव, गुलफाम खान, अंकुर मौर्य, अहमद अली, राजू यादव, रमेश पाठक, समीम खान, शहरे आलम, शिबू, सौरभ सिंह, के. के. पाल आदि मौजूद रहे I वहीं दूसरी ओर पट्टी विधानसभा विधायक राम सिंह पटेल पट्टी विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक-मंगरौरा के ग्राम-चौमारी, सैफाबाद, भीखमपुर सहित दर्जन भर क्षेत्रों में जनसंपर्क कर गठबंधन के प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में लोगों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर आशीष पटेल, प्रेम पटेल, आर. के. भीम, पप्पू यादव, जगलाल पटेल, रजनीश राणा, गुडडू प्रधान, अजय यादव, अख्तर खान, आरिफ खान, शानू खान, समीर खान, नवसाद खान, सैफ खान, हाजी मोहम्मद, आदर्श मौर्या, आशीष पटेल, रजनीश राणा, प्रेम पटेल, सुरेश यादव, महेश चौधरी, पुष्कर पटेल, प्रभात सिंह, अनिल कुमार, गिरधारी लाल गौतम आदि लोग मौजूद रहे I

पूर्व एमएलसी सपा नेत्री कांति सिंह का लोगों से अपील
इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व एमएलसी सपा नेत्री कांति सिंह पटेल ने सोमवार को जिले के विधानसभा विश्वनाथगंज क्षेत्र के ग्रामसभा चाहिन, पुरेबान, बेलखरी रोड, मोहनगंज, भगौरा, सांगीपुर, लालगंज, मान्धाता, लीलापुर सहित दर्जन भर क्षेत्रों में जनसंपर्क कर गठबंधन के प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा की क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सही नेता चुनना आप का अधिकार है। इस मौके पर मकदूम मौर्या, राम मनोहर सरोज प्रधान, गजाधर पटेल, सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, रोहित सिंह, राहुल पासी, विपिन गौतम, वीरेंद्र सरोज, सोनू मिश्रा, बाबूलाल पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में आएंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
आपको बता दे कि 23 मई यानि शुक्रवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रतापगढ़ में इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी डॉ एस पी सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस जनसभा में बहुत अधिक संख्या में समर्थक सपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचेगी।

(Advertisement)

यह भी पढ़ें…

रणवीर कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, इन सितारों ने डाला वोट

‘पहले मतदान फिर कोई काम’ PIB द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 राहुल और अखिलेश की रैली में हंगामा, BJP पर फूटा अव्यवस्था का ठीकरा

Back to top button