लखनऊ एयरपोर्ट पर कूर‍ियर में मिला नवजात का शव, स्टाफ में मचा हड़कंप

Lucknow Airport News: लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो लगेज के स्कैनिंग से कर्मचारी हैरान रह गए, स्कैनिंग के बाद नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

 Lucknow Airport News: यूपी की राजधानी लखनऊ के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कार्गो स्‍कैनिंग के समय एक ऐसा पार्सल आया जिसे देखकर कर्मचारियों का सिर चकरा गया। दरअसल पार्सल में एक महीने के बच्‍चे का शव रखा हुआ था। यह लखनऊ से मुंबई भेजा जा रहा था। पार्सल में नवजात की लाश देखकर कर्मचारी हक्‍के बक्‍के रह गए। कूरियर कराने आए एजेंट को हिरासत में लेकर सीआईएसएफ के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। एजेंट फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे सका है।

प्‍लास्टिक के डिब्‍बे शव 

लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो स्टाफ रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक प्राइवेट कम्पनी का कोरियर एजेन्ट कार्गो के जरिये सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ द्वारा जब उसके द्वारा बुक कराये गये सामान की स्केनिंग की जाने लगी तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर एक नवजात का शव स्केनिंग मशीन में डिटेक्ट हुआ। कार्गो कर्मचारियों द्वारा पैकेट खोले जाने पर उसमें लगभग 1 महीने के बच्चे का शव मिला। यह देख कार्गो कर्मचारियों को होश उड़ गये।

घटना की जानकारी मिलते ही CISF के जवान मौके पर पहुंचे और कूरियर एजेंट को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि जानकारी ये भी सामने आई है की वो इस पार्सल के बारें में जानकारी नहीं दे सका. पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और ये पता लगा रही है की ये किसने रखा है. नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button