कश्मीर में आतंकियों के पास से मिली Steyr AUG असॉल्ट राइफल, सुरक्षा एजेंसियों परेशान?
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी गतविधियों के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. गुरुवार को नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में केरन सेक्टर के नजदीक LOC के पास हुए मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से सेना के जवानों द्वारा ऑस्ट्रिया में बनी स्टेयर एयूजी असॉल्ट राइफल बरामद की गई है. स्टेयर एयूजी असॉल्ट राइफल बरामद होने से सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया, संभवत: यह पहली बार है कि ऐसी राइफल बरामद की गई है। यह एक भारी हथियार है जिसे संभालना आसान नहीं है। इसलिए इससे पहले दिखी भी नहीं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अन्य बलों के अलावा, इस राइफल का इस्तेमाल अफगानिस्तान में नाटो बलों द्वारा किया गया है, इसलिए संभवत: यह वहां से पाकिस्तान पहुंची होगी।
पाकिस्तानी सेना और दहशतगर्दों का गठजोड़ आया सामने
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, ऑस्ट्रिया निर्मित बुलपप असॉल्ट राइफल, ”स्टेयर एयूजी” का इस्तेमाल अफगानिस्तान में नाटो बलों द्वारा किया जाता था और जब 2021 में एक समझौते के तहत नाटो बल वहां से निकले तो कई हथियार तालिबानियों द्वारा लूट लिए गए अथवा वहीं छोड़ दिए गए। बाद में ऐसे हथियार अवैध रूप से बेच दिए गए। यह राइफल पाकिस्तान में एसएसजी द्वारा भी इस्तेमाल की जा रही है। इसलिए मारे गए आतंकियों से ऐसी राइफल का मिलना पाकिस्तानी सेना और दहशतगर्दों के बीच गठजोड़ को उजागर करता है।
पहली बार 2017 में मिली थी अमेरिकी एम4 राइफल
इससे पहले भी वर्ष 2017 में अमेरिका निर्मित कई हथियार आतंकियों से बरामद किये गए थे, जिसमें एम-4 कार्बाइन पहली बार बरामद हुई थी। यह कार्बाइन राइफल 1962 में बनी एम16 का एडवांस वर्जन है। यह 1990 में बनी थी और इसे भी अफगानिस्तान में अमेरिकी व नाटो फोर्स इस्तेमाल कर रही थी।
जानें क्यों खतरनाक है स्टेयर एयूजी
स्टेयर एयूजी को एक मॉड्यूलर हथियार प्रणाली के रूप में डिजाइन किया गया है जिसे जल्दी से एक असॉल्ट राइफल, एक कार्बाइन, एक सबमशीन गन और एक ओपन-बोल्ट लाइट मशीन गन के रूप में कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
कश्मीर में दहशतगर्दों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवान घायल
मुस्लिम महिलाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पति से मांग सकतीं हैं गुजारा भत्ता