शेयर बाजार में तेजी जारी, निफ्टी 14000 के करीब; सेंसेक्स 47600 के ऊपर

नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिवस बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 38.72 अंक (0.08 फीसदी) की तेजी के साथ 47,651.80 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.08 फीसदी (11.10 अंक) ऊपर 13,943.70 के स्तर पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार भी मजबूत रहे। आज 886 शेयरों में तेजी आई और 343 शेयरों में गिरावट आई। 

अमेरिका में बहुप्रतीक्षित कोरोना वायरस राहत विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद बाजार में तेजी रही। बाजार ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है।

यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। 

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और कोल इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी, हिंडाल्को, सिप्ला, डिविस लैब और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 105.02 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के बाद 47,718.10 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.27 फीसदी ऊपर 13,970.70 के स्तर पर था।

Back to top button