Stock Market Crash: शेयर बाजार में मचा हाहाकार, एक झटके में 5 लाख करोड़ हुए स्वाहा
Stock Market Crash: दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका काफी वक्त से मंदी की आशंका से जूझ रही है। इसके चलते अमेरिका सहित दुनियाभर के बड़े शेयर बाजारों में गिरावट आई है जिसका असर भारत पर भी दिख रहा है।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market Crash) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 1,017 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी ने 293 अंक का गोता लगाया। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार तीसरा दिन था। सेंसेक्स 1017 अंक टूटकर 81,183.93 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 292.95 अंक गिरकर 24,852 पर क्लोज हुआ. निफ्टी बैंक में भी भारी दबाव देखा गया और यह करीब 900 अंक गिर गया. एक दिन में ही निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। साथ ही यूएस नॉन-फर्म पेरोल्स डेटा को लेकर भी अमेरिकी निवेशक काफी सतर्क हैं। इससे ओवरऑल सेंटिमेंट काफी कमजोर है।
5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
सप्ताह में सबसे बड़ी गिरावट के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार के निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इनकी वैल्यूएशन 5 लाख करोड़ रुपये कम हो गई. BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.2 लाख करोड़ रुपये घटकर 460.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गए।
बैंकों की घटती डिपॉजिट ग्रोथ भी भारतीय निवेशकों की चिंता बढ़ने की बड़ी वजह है। इससे फाइनेंस सेक्टर के हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हालिया डेटा से पता चलता है कि जून तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ 11.7 फीसदी रही, वहीं लोन ग्रोथ 15 फीसदी रही। इससे निवेशकों को डर है कि बैंकिंग सेक्टर का मुनाफा प्रभावित हो सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बैंकों की घटती ग्रोथ पर चिंता जता चुकी हैं।
भारत शेयर मार्केट अपने ऑलटाइम हाई लेवल के आसपास है। ऐसे में निवेशक मुनाफावसूली पर भी जोर देर रहे हैं। आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन होने से मुनाफावसूली में तेजी आई है।