Share Market: PM मोदी के इस ऐलान से शेयर बाजार में आया तूफ़ान

Share Market: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बड़े ऐलान से शेयर बाजार में तूफानी तेजी। सप्‍ताह के पहले दिन शानदार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्‍स 72 हजार के पार कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 21700 के ऊपर था. वहीं बैंक निफ्टी ने भी अच्‍छी उछाल दर्ज की.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी को पूरी हो गई, जिसके अगले दिन यानी आज जब शेयर बाजार (Stock Market) खुला तो तूफानी तेजी देखी गई. सेंसेक्‍स (Sensex) खुलते ही 72 हजार के पार चला गया. वहीं Nifty ने भी जबरदस्‍त उछाल दर्ज करते हुए 21700 के ऊपर खुला. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी शानदार उछाल दर्ज की. बाजार में शानदार तेजी के बीच सोलर सेक्‍टर के शेयरों में गजब की उछाल रही।

सोलर सेक्‍टर से जुड़े शेयरों में शानदार तेजी की वजह सोमवार को प्रधानमंत्री का एक खास ऐलान था. अयोध्या (Ayodhya) में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का ऐलान किया था. यह लक्ष्‍य ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना‘ के तहत पूरा किया जाएगा. पीएम मोदी ने इस योजना को भगवान राम से जोड़ते हुए कहा कि भगवान राम जोड़ते हुए कहा कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. 

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद रॉकेट बने ये शेयर 
प्रधानमंत्री के सूर्योदय योजना के ऐलान के बाद एनर्जी सेक्‍टर्स के ज्‍यादातर स्‍टॉक्‍स में तेजी देखी जा रही थी. टाटा पावर करीब 3 फीसदी उछलकर 354 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा था. वहीं IREDA 5 फीसदी चढ़कर 156.25 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया. इसके अलावा 0.36% चढ़कर 41.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं टॉप गेनर शेयरों की बात करें तो सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और टीसएस जैसे शेयर तूफानी तेजी के साथ भागे।

सेंसेक्‍स की शानदार तेजी पहुंचा 72 हजार के पार
मंगलवार को शेयर बाजार में गजब की तेजी देखी गई. सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 71,868.20 पर खुला और थोड़ी देर बाद 72,039.20 पर पहुंच गया. एशियन और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखी गई. बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 में से 24 शेयरों में तेजी देखी रही. सन फार्मा में सबसे ज्‍यादा तेजी 3.32 फीसदी की हुई. 

निफ्टी-बैंक निफ्टी में भी गजब की उछाल 
शेयर बााजर में तेजी के कारण निफ्टी 160 अंक के उछाल के साथ 21,716.70 पर खुला. इसक हाई लेवल 21,750.25 और लो लेवल 21,702.75 था. जबकि बैंक निफ्टी आज 372 अंक उछलकर 46,430 पर कारोबार कर रहा था. सेक्‍टर्स की बात करें तो मीडिया, पीएसयू बैंक और रियल्‍टी सेक्‍टर में मामूली गिरावट थी. बाकी के सभी सेक्‍टर्स ग्रीन में कारोबार कर रहे थे.

Back to top button