Zomato के शेयर में तूफानी तेजी…दीपेंद्र गोयल हुए मालामाल, मिनटों में आए 1600 करोड़

Share Market: अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच ग्‍लोबल मार्केट में भारी गिरावट का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इस बीच फूड एग्रीगेटर जोमैटो का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी का शेयर करीब 19 फीसदी उछाल के साथ 278.45 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया।

बाजार खुलने के 1 घंटे के भीतर ही जोमैटो के शेयर में 44.61 रुपये की उछाल देखने को मिली है। जुलाई 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से जोमैटो के स्टॉक का ये ऐतिहासिक हाई लेवल है। जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल की नेटवर्थ में 1683 करोड़ रुपए का उछाल आया है। जोमैटो एक ऐसी कंपनी है, जिसका कोई प्रमोटर नहीं है। अन्य प्रमुख शेयरधारकों में, इन्फो एज (इंडिया) है. इसने आज लगभग 5,300 करोड़ की कमाई की है।

कंपनी को हुआ भारी मुनाफा
जोमैटो ने वित्त वर्ष 2025 के जून तिमाही नतीजे गुरुवार को जारी किए, जिसके तहत कंपनी को रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा हुआ है. कंपनी ने एक्सचेंज में बताया कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उनका मुनाफा 12550% तक बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 2416 करोड़ रुपये से बढ़कर 4206 करोड़ रुपये सालाना हो गई है. इस कारण इसके शेयरों में आज शानदार उछाल दिखाई दे रही है.

रेवेन्‍यू में भी हुआ शानदार इजाफा
कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर शानदार मुनाफा हुआ है. कंपनी का EBITDA पिछले साल की इस तिमाही में 48 करोड़ के घाटे के मुकाबले 177 करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी की फूड डिलिवरी कमाई 186 करोड़ से बढ़कर 321 करोड़ रुपये हुई है. वहीं रेवेन्‍यू 74 प्रतिशत से भी ज्‍यादा बढ़ा है.

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ 1.7 अरब डॉलर पहुंच गई है। उनकी जोमैटो में 4.19 फीसदी हिस्सेदारी है। आज की तेजी से उनकी झोली में 1,638 करोड़ रुपये आए। इस तरह कंपनी में उनके स्टेक की वैल्यू 10,288 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने गुरुवार को अपना जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 12,650 परसेंट बढ़कर 253 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 75 फीसदी बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें:

TCS के पहले तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

पासवर्ड बना मौत की वजह, पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

Gold Silver Rate: सावन शिवरात्रि पर बढ़े सोने के भाव, चांदी भी हुई महंगी

Back to top button