लखनऊ: JPNIC के गेट पर सपा का प्रदर्शन, गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव
यूपी: राजधानी लखनऊ के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) के गेट पर सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. मौके पर खुद सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद.


आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उन्हें श्रद्धांजलि देने जाना था. लेकिन सपा मुखिया को अंदर नहीं जाने दिया गया. ऐसे में JPNIC का गेट बंद होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए और जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

सूत्रों के अनुसार LDA ने देर शाम ही गेट पर ताला डाल दिया. गेट फांदकर कोई न जा पाए इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी गई. एलडीए ने सुरक्षा कारणों की वजह से अखिलेश को JPNIC में जय प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी. इसके विरोध में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. JPNIC के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अफरातफरी के माहौल के बीच लखनऊ का सियासी पारा हाई हो गया है.
भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ सामाजवादी लोग लड़ते रहेंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2023
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने JPNIC में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। pic.twitter.com/pL8NsBjcTu
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा. पार्टी ने X पर लिखा- भाजपा सरकार द्वारा लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनके नाम पर बने JPNIC पर ताला लगाना, अत्यंत निंदनीय है. पहले तो इस नाकारा सरकार ने लखनऊ में बने JPNIC जैसे विकास कार्य को बर्बाद किया, अब उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने देना महापुरुषों के विरुद्ध विचाराधारा को दर्शाता है. सपा ,मुखिया ने निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार की बेहद शर्मनाक मानसिकता है .