इटली PM पार्टनर के विवादित बयान पर मचा बवाल, कहा- बलात्कार से बचना हैं तो शराब से दूर रहें महिलाएं

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के पार्टनर(Giorgia Meloni Partner andrea) के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि महिलाएं अधिक शराब न पीकर रेप से बच सकती हैं। जिस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

नेपल्स और पलेर्मो के पास हाल ही में हाई-प्रोफाइल सामूहिक रेप के मामलों के बाद दक्षिणपंथी चैनल रेटे 4 पर अपने शो के लिए बोलते हुए एंड्रिया गिआम्ब्रुनो ने कहा- अगर आप लोग डांस कर रहे हैं और अच्छी मात्रा में शराब भी पीए हुए हैं, तो मुसीबत में फंस सकते हैं। शो के दौरान जियाम्ब्रुनो दक्षिणपंथी लिबरो अखबार के संपादक पिएत्रो सेनाल्डी से सहमत दिखे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छिड़ी बहस

हालांकि, इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कई पोस्ट में जियाम्ब्रुनो पर पीड़िता को दोषी ठहराने का आरोप लगाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। दूसरी ओर, विपक्षी दलों ने जियोर्जिया मेलोनी से अपने साथी की ओर से किए गए कमेंट्स से दूरी बनाने की बात कही है।

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इस बयान की आलोचना करते हुए देश की विपक्षी फाइव स्टार मूवमेंट पार्टी ने एक बयान में कहा- जिआम्ब्रुनो के शब्द किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं। उनके ये शब्द शर्मनाक हैं। वे पुरुष-प्रधान संस्कृति की बात करते हैं।

एंड्रिया गिआंब्रूनो ने अपने बयान का किया बचाव 

हालांकि एंड्रिया गिआंब्रूनो ने अपने बयान का बचाव किया है। उन्होंने कहा- “अगर मैंने कुछ गलत कहा होता तो मैं माफी मांग लेता, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा।” कोई राजनेता मुझे नहीं बता सकता कि क्या कहना चाहिए।” “मैंने कहा कि रेप निंदकीय कृत्य है। मैं कहना चाहता हूं कि युवा नशीली दवाएं न लें। मैंने उन्हें सावधान रहने की सलाह दी है। दुर्भाग्य से कुछ बुरे लोग हमेशा बाहर रहते हैं। मैंने उन्हें ये कभी नहीं कहा कि ”पुरुषों को नशे में धुत महिलाओं से रेप करने का अधिकार है।”

Back to top button