स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में FIR दर्ज, विभव की तलाश में पुलिस
Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दिल्ली पुलिस को दे दी है। स्वाति ने अपने बयान में कहा कि बिभव ने उनके साथ बुरी तरीके से मार पीट की है।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति ने गुरुवार को अपने साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस को लिखित में शिकायत दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्वाति ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार ने उन पर हमला किया और बुरी तरह पीटा। स्वाति के मुताबिक बिभव ने उन्हें थप्पड़ जड़े और लात भी मारी। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में बिभव को नामजद आरोपी बनाया है। मालीवाल ने बताया है कि यह पूरी घटना मुख्यमंत्री आवास में हुई। उन पर उस वक्त हमला किया गया जब वह केजरीवाल की ड्रॉइंग रूम में बैठी थीं।
मारपीट के वक्त घर में थे केजरीवाल- स्वाति
स्वाति मालीवाल ने बताया है कि सोमवार की सुबह अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए वह उनके ड्रॉइंग रूम में बैठी थीं। तभी बिभव कुमार आए और उन पर हमला कर दिया। पीटीआई के मुताबिक स्वाति ने यह भी कहा है जिस वक्त ये घटना हुई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घर के भीतर ही मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह मुख्यमंत्री आवास से बाहर भागीं और पुलिस को फोन किया। पुलिस को अपना बयान दर्ज कराने के बाद स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह भी लिखा कि उस दिन जो उनके साथ हुआ वह बहुत बुरा था।एफआईआर के मुताबिक स्वाति ने कहा कि बिभव ने उनके चेहरे पर कई थप्पड़ जड़े और पेट में लात भी मारी। स्वाति ने कहा है कि इस दौरान बिभव ने उन्हें गालियां भी दीं।
मालीवाल ने घटना के बाद पहली बार बयान जारी करते हुए लिखा, ‘मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की, उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और कहा कि मैं दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे।’ मालीवाल ने भाजपा से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की।