IND vs IRE T20Match: नई टीम, नया कप्तान, आयरलैंड में यंगिस्तान का इम्तिहान
टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में तीन टी20 खेलेगी। इस सीरीज के दौरान रिंकू सिंह के साथ 4 भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 18 अगस्त यानी शुक्रवार से होगी। इसके बाद 20 और 23 अगस्त को मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम से लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। युवा खिलाड़ियों के साथ ही टीम में वही नाम हैं, जिनकी वापसी हो रही है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी भी टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का इंतजार है। हम आपको ऐसे में 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।
रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ही टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हो रही थी। लेकिन वहां तिलक वर्मा को मौका मिल गया। अब आईपीएल 2023 के बेस्ट फिनिशर रिंकू आयरलैंड में डेब्यू के लिए तैयार है। उन्हें पहले ही मुकाबले में भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया टी20 में संजू सैमसन को फिनिशर बनाना चाह रही है और जितेश शर्मा फिनिशर ही हैं। आईपीएल में 5वें या छठे नंबर पर आकर वह कुछ ही गेंदों में मैच पलट देते हैं। जितेश को पहले मैच में मौका मिलना तो मुश्किल है लेकिन संजू के फेल होने पर उनका डेब्यू हो सकता है।
चोट से वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा के पास 14 वनडे का अनुभव है। लेकिन अभी तक भारत के लिए उन्हें टी20 नहीं खेला है। वह एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में हैं। वैसे में प्रसिद्ध को तीनों मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।
शाहबाज अहमद भी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया के लिए तीन वनडे खेल चुके शाहबाज गेंद के साथ ही बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। टीम में वह एकलौटे बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। ऐसे में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
आयरलैंड दौरे से कई युवा खिलाड़ियों के पास भारत की नियमित टी20 टीम के लिए दावा पेश करने का मौका होगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में एक-एक मैच की भूमिका अहम होने वाली है।