
राहुल गांधी केस में यूट्यूबर अजीत भारती के घर पहुंची कर्नाटक पुलिस
Viral: गुरुवार को नोएडा स्थित यूट्यूबर अजीत भारती के आवास पर कर्नाटक पुलिस के 3 जवान सादी वर्दी में पहुंचे। जिन्होंने स्वंय को कर्नाटक पुलिस बताया। उन्होंने एक नोटिस अजीत को दिया और सात दिन में पेश होने को कहा।
कर्नाटक पुलिस के तीन जवान सादी वर्दी में गुरुवार को नोएडा स्थित अजीत भारती के आवास पर पहुंचे। जिन्होंने स्वंय को कर्नाटक पुलिस बताया। उन्होंने एक नोटिस यूट्यूबर अजीत को दिया। कर्नाटक पुलिस के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस भी नहीं थी। अजीत भारती ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कर्नाटक पुलिस के इन जवानों ने स्थानीय पुलिस थाने को ना तो कोई सूचना दी थी और न ही वह उन्हें अपने साथ लेकर आए थे।
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक पुलिस के तीन जवान गुरुवार (20 जून, 2024) को नोएडा स्थित अजीत के आवास पर पहुँचे। यहाँ वह लोग कुछ देर खड़े रहे। इसके बाद उन्होंने एक नोटिस अजीत को दिया। कर्नाटक पुलिस के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस भी नहीं थी।
लगभग दो बजे स्वयं को कर्नाटक पुलिस बताने वासे तीन नवयुवक मेरे घर के नीचे आए और कहा कि नोटिस देने आए हैं। मैंने पूछा कि क्या आपने @noidapolice को सूचना दी? उन्होंने कहा कि लोकल थाना कौन सा है?
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) June 20, 2024
मैंने तुरंत ही स्थानीय पुलिस अधिकारी को सूचित किया और @Uppolice की दो गाड़ियाँ शीघ्र…
नोटिस में कहा गया है कि अजीत भारती ने समाज में घृणा और शत्रुता बढ़ाने के उद्देश्य से राहुल गांधी को लेकर एक वीडियो बनाया है। इसी को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कर्नाटक पुलिस ने आदेश दिया है कि वह नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर हाई ग्राउंड थाने में पेश हों।
गौरतलब है कि अजीत भारती के खिलाफ यह एफआईआर 15 जून, 2024 को दर्ज करवाई गई थी। ये एफआईआर कर्नाटक के कॉग्रेस कमेटी के लीगल सेल सचिव और सचिव बेके बोपन्ना ने कराई थी। जिसमें कहा गया था कि अजीत ने 13 जून, 2024 को राहुल गांधी को लेकर एक झूठा वीडियो बनाया।