Atishi News: BJP ज्वाइन करने का दबाब नहीं तो जेल जाना पड़ेगा, आतिशी का बड़ा आरोप

Breaking News: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया- मेरे एक बेहद करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है। मुझसे कहा गया है कि आप अपना राजनीतिक करियर बचा लीजिए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहिए।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

कथित शराब घोटाले में नाम उछलने के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आज चुप्पी तोड़ी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सनसनीखेज आरोप लगाए। आतिशी ने दावा किया कि उनके एक करीबी व्यक्ति के माध्यम से भाजपा ने उनसे संपर्क किया है। बकौल आतिशी उसे कहा गया कि यदि वह भाजपा में शामिल नहीं हुईं तो एक महीने में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आप नेता ने यह भी दावा किया कि उनके अलावा सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं भाजपा ने आतिशी से उस व्यक्ति का नाम बताने को कहा गया जिसने उन्हें ऑफर दिया है।

आतिशी ने कहा…

‘मैं देशभर के लोगों को बताना चाहती हूं कि भाजपा ने मेरे व्यक्तिगत, बहुत करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क किया। मुझे कहा गया कि मैं भाजपा जॉइन कर लूं, अपना करियर बचा लूं और यदि भाजपा जॉइन नहीं किया तो आने वाले एक महीने में ईडी मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से बताया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा ने मन बना लिया है कि आप और इसके सभी नेताओं को वो कुचलना चाहते हैं।’

मेरे और रिश्तेदारों के घर पर होगी रेड- आतिशी

आतिशी ने यह भी कहा कि रविवार की रामलीला मैदान की रैली के बाद अब बीजेपी को लगता है कि आम आदमी पार्टी के टॉप 4 लीडर को गिरफ्तार करना काफी नहीं था, अब आने वाले समय में अगले बड़े चार नेताओं को जेल में डाला जाएगा। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि आने वाले दिनों में मेरे घर, मेरे रिश्तेदारों और करीबियों के घर पर रेड होगी। हम अरविंद केजरीवाल की सिपाही हैं, बीजेपी की धमकी से डरने वाले नहीं है। “

आतिशी ने कहा- कोर्ट में कल ED ने डेढ़ साल पुराने स्टेटमेंट का जिक्र किया

आतिशी ने कहा- ED ने कल मेरा और सौरभ भारद्वाज का नाम कोर्ट में लिया। उस बयान के आधार पर जो ईडी और सीबीआई के पास पिछले डेढ़ साल से है। ये स्टेटमेंट ईडी की चार्जशीट में भी है। कोर्ट में इसे उठाने का क्या मकसद है?

वजह यह है कि भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जेल में हैं इसके बावजूद आम आदमी पार्टी एक है और मजबूत है। अब वो नेक्स्ट लाइन लीडरशिप को जेल में डालने की तैयारी कर रही है।

Back to top button