लखनऊ की हार पर भड़के संजीव गोयनका, लगाई कप्तान को फटकार?

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के मालिक संजीव गोयनका का कप्तान केएल राहुल के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एलएसजी के कप्तान को मैदान पर ही डाटते नजर आरहे है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका का कप्तान केएल राहुल के साथ एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो लखनऊ की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लाफ़ साबित हुई। इसी वजह से टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस शर्मनाक हार पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी।

संजीव गोयनका ने एलएसजी की हार पर खोया आपा

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम की शर्मनाक हार से खुश नजर नहीं आए। उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल है, इसमे देखा जा रहा है कि संजीव गोयनका गुस्से में आगबाबूले होकर केएल राहुल से बात कर रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 57वां मैच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में पहले 10 ओवरों का ये सबसे बड़ा टोटल है। इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ की उम्मीदों पर भी झटका लगा है।

Back to top button