नीट UG पेपर लीक मामले पर अधिकारियों ने तोड़ी चुप्पी

NEET UG 2024: एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NEET UG पेपर लीक मामले पर बताया कि नियमों के मुताबिक छात्रों को परीक्षा के बाद केवल प्रश्न पत्र के साथ हॉल से बाहर जाने की अनुमति है, लेकिन कुछ छात्र पेपर लेकर परीक्षा केंद्र से से बाहर आ गए।

देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक NEET UG 2024 के आयोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतो पर NTA ने लगाम लगा दिया हैं। बिहार की राजधानी पटना में नीट का पेपर लीक होने की सूचना के बाद FIR दर्ज किया गया है। जिसके बाद परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया। हालाकिं एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया परीक्षा के बाद केवल प्रश्न पत्र के साथ हॉल से बाहर जाने की अनुमति है, लेकिन कुछ छात्र जबरदस्ती बाहर चले गये, इसके चलते प्रश्न पत्र शाम करीब चार बजे इंटरनेट पर प्रसारित हो गया, लेकिन तब तक देशभर के अन्य सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी थी। इसलिए, नीट यूजी का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है।

पेपर लीक मामले पर क्या बोला NTA ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी करके कहा है कि एजेंसी के संज्ञान में आया है कि नीट यूजी 2024 परीक्षा के दौरान बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर के केंद्र अधीक्षक द्वारा गलत पेपर का वितरण किया गया। जिसके चलते कुछ परीक्षार्थी पर्यवेक्षकों द्वारा रोकने के बावजूद परीक्षार्थी पेपर लेकर परीक्षा केंद्र से से बाहर आ गए।

राजस्थान के सवाई माधोपुर में गलत पेपर बांटने के बाद हंगामा हुआ था। इस दौरान कई परीक्षार्थी नीट यूजी का पेपर लेकर बाहर आ गए थे। एनटीए ने इस मामले पर बताया कि ‘सभी कैंडिडेट्स को समान अवसर देने के लिए निर्णय लिया गया। जिस सेंटर पर ये घटना हुई वहां प्रभावित करीब 120 स्टूडेंट्स के लिए 5 मई को ही दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।’

Back to top button