UP: जिला चिकित्सालयों की पैथालॉजी में अब मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से जॉंच रिपोर्ट

UTTAR PRADESH: प्रदेश के जिला चिकित्सालयों की पैथालॉजी लैब को एल0आई0एस0 के माध्यम से पूरी तरह से आन-लाइन कर दिया गया है। अब मरीजों को नमूना देने के बाद रिपोर्ट लेने के लिए पैथालॉजी लैब के दूसरे दिन चक्कर नहीं लगाने होंगे।

बता दें कि जिला अस्पतालों में रोजाना पैथोलॉजी लैब में प्रतिदिन सैकड़ो मरीज प्रतिदिन ब्लड जांच कराने पहुंचते हैं। ब्लड सैंपल देने के बाद मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और उनको पैथोलॉजी लैब के चक्कर भी काटने पड़ते हैं। जिला अस्पताल में इमरजेंसी होने के बाद भी मरीजों को रिपोर्ट के लिए चार से पांच घंटे का इंतजार करना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा। मरीजों को रिपोर्ट के लिए बार-बार दौड़ना न पड़े, इसके लिए शासन की ओर से अब मोबाइल पर जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।
कुछ ही घण्टें में मरीजों के मोबाइल पर मैसेज से रिपोर्ट पहॅुंच जायेगी। इससे मरीजों को डॉक्टर से दवा लेने में देरे नहीं होगी।
प्रदेश के जिला चिकित्सालयों में मरीजों की सुविधा के लिए तेजी से तकनीकी का प्रयोग करते हुए पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया।
पैथालॉजी प्रयोगशाला में जो भी मरीज अपनी जांचों के लिए अपना सैम्पल देते, तो उन्हें अब दूसरे दिन जॉंच रिपोर्ट लेने की जरूरत नही हैं।
सैम्पल देने के कुछ ही घंटो में मरीज के मोबाइल पर एक लिंक का मैसेज आयेगा। मरीज जैसे ही उस लिंक को खोलेगा, तो वेबसाइट पर सीधे मरीज की जॉंच रिपोर्ट खुल जायेगी। यही रिपोर्ट दिखाकर मरीज डॉक्टर से दवा ले सकते हैं। मोबाइल पर मैसेज से रिपोर्ट भेजने की सेवा प्रारंभ होने से मरीजों को सहूलियत के साथ ही लैब कर्मियों को भी फायदा होगा।

नई व्यवस्था से मिलेगी सुविधा:
अब न ही मरीजों को अपनी जॉंच रिपोर्ट का प्रिन्ट निकलवाना होगा और न ही अपनी रिपोर्ट लेने के लिए किसी भी प्रकार की लाइन लगानी होगी। साथ ही साथ मरीजों की भीड़ भी चिकित्सालय में एकत्र नहीं होगी। इससे सैम्पल एकत्र करने की क्षमता बढ़ जायेगी।

पैथोलॉजी को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए इंतजार नहीं करना पडे़गा। सीधे रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर पहुंचेगी। मरीज उसे आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
 व्यवस्था लागू करने से पहले किया गया 02 दिन का ट्रायल
 मरीजों को पैथालॉजी लैब के नहीं लगाने होंगे अब चक्कर
 मोबाइल पर मिले मैसेज से डॉक्टर से दवा लेने में भी होगी सहूलियत
 मरीज के मोबाइल फोन पर आई जॉच रिपोर्ट
 मरीज के मोबाइल फोन पर आया जॉंच रिपोर्ट का मैसेज
http://www.updhpathreport.com से मरीजों को मिलेगी जॉच रिपोर्ट।

Back to top button