Lok Sabha Elections: UP में BJP का नया राजनीतिक समीकरण; कुमार विश्वास और नूपुर शर्मा पर दांव?

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी कई बड़े नामों को चुनावों में उतारने की प्लानिंग कर रही है, जो कि चौंकाने वाले वाले हो सकते हैं। मेरठ सीट से बीजेपी जाने-माने कवि कुमार विश्वास को चुनाव लड़वा सकती है। इसके अलावा, नूपुर शर्मा को रायबरेली सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जल्द ही तीसरी लिस्ट सामने आ सकती है। अब बाकी बचे हुए कैंडिडेट्स को लेकर पार्टी चौंका सकती है। सूत्रों के अनुसार, रायबरेली से मेरठ तक पार्टी कई नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है। गांधी परिवार का गढ़ रायबरेली से बीजेपी नूपुर शर्मा को टिकट दे सकती है तो मेरठ से प्रख्यात कवि कुमार विश्वास को टिकट देने की अटकलें लग रही हैं। इसके अलावा, बृजभूषण शरण सिंह का भी टिकट कट सकता है।

सूत्रों के अनुसार पार्टी बची हुई अपने हिस्से की सीटों पर कई सीटिंग सांसदों के टिकट काट सकती है। खास बात यह है कि पार्टी यूपी में कई ऐसे नामों को अपना प्रत्याशी बना सकती है जो कि काफी चर्चित रहे हैं। बीजेपी की लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है और पार्टी इस बार रायबरेली से पार्टी की फायरब्रांड नेता और प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को चुनावी मैदान में उतार सकती है। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी इस बार मेरठ से चर्चित कवि कुमार विश्वास को भी मैदान में उतार सकती है।

रायबरेली से कौन लड़ेगा लोकसभा चुनाव ?
यूपी की हाईप्रोफाइल सीट रायबरेली से सोनिया गांधी लगातार जीतती आई हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए राजस्थान से राज्यसभा चली गईं। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं। अब रायबरेली की अहम सीट पर बीजेपी चौंकाने वाला नाम देने जा रही है। यहां पार्टी नूपुर शर्मा को टिकट दे सकती है। नूपुर को बीजेपी ने पैगंबर विवाद के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लंबे समय तक वह ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखाई देती थीं, लेकिन पिछले कुछ समय में वह कार्यक्रमों में दिखने लगी हैं। सोशल मीडिया पर भी नूपुर चर्चित नाम रही हैं। ऐसे में बीजेपी उन्हें रायबरेली सीट से मैदान में उतार सकती है।   

कई दिग्गजों का नाम गायब

बता दें कि पहली लिस्ट में बीजेपी 195 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया था, जबकि दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 51 नाम घोषित किए थे। पहली लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं का नाम नहीं था, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह से लेकर वरुण गांधी मेनका गांधी जैसे नेताओं के नाम का ऐलान किया था। ऐसे में संभावनाएं है कि इन सभी के टिकट पार्टी अब काट देगी। पहली लिस्ट में वे सभी नाम थे, जहां पार्टी ने अपने ही सीटिंग सांसदों पर ही भरोसा जताया था।

Back to top button