पंजाब किंग्स या आरसीबी, कौन होगा आज आईपीएल 2024 से बाहर?

IPL 2024: हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में आज आईपीएल 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाना है। आज इस मैच में हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत आईपीएल 2024 का 58वें मैच आज यानी 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी। इंडियन प्रीमियर लीग अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन अभी भी टॉप 4 को लेकर काफी जद्दोजहद बनी हुई है। लगातार तीन मैच जीत कर आरसीबी ने अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। लेकिन आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए न सिर्फ अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। तो वही दूसरी ओर आठ अंकों के साथ पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर हैं और प्ले ऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

पॉइंट्स टेबल में पंजाब और बेंगलुरु के हाल

फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7वें तो पंजाब किंग्स 8वें पायदान पर है। दोनों टीमों ने अभी तक इस सीजन 11-11 मैच खेले हैं और बराबर 8-8 अंक है। आरसीबी सिर्फ बेहतर नेट रन रेट की वजह से पंजाब से एक पायदान ऊपर है। बेंगलुरु का नेट रन रेट -0.049 का तो पंजाब किंग्स का -0.187 का है। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए नॉकआउट जैसा रहेगा।

पंजाब किंग्स और आरसीबी हेड टू हेड

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक 32 मैच खेले गए हैं। इनमें 15 मैच आरसीबी और 17 मैच पंजाब किंग्स ने जीती पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह आईपीएल 2024 में दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले जब एम चिन्नास्वामी में यह दोनों टीमें भिड़ी थी तो आरसीबी ने पीबीकेएस को 4 विकेट से पटखनी दी थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट सब: रजत पाटीदार

Back to top button