RCB vs SRH: कोहली की RCB से आज हैदराबाद की टक्कर, जीत के लिए बेकरार बेंगलुरु

आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है। दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आज का आईपीएल मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज यानी 15 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 30वां लीग मुकाबला एक ऐसे स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां खूब रन बनते हैं। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और 2 हारे हैं। उसने अपने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं, तो वही फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही जीता है, अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार हारे हैं। अब यह मैच जीतकर विराट कोहली की बेंगलुरु टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

आरसीबी वर्सेस एसआरएच पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें खूब रन तो बने हैं, लेकिन मेजबानों को ये स्टेडियम इस साल रास नहीं आया है। टीम तीन में से दो मैच हार चुकी है। तीनों मैचों में 175-175 से ज्यादा रन पहली पारी में बने हैं। दूसरी पारी में उससे भी ज्यादा रन बने हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रनों का अंबार यहां लगेगा। वैसे भी इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी में 170 से ज्यादा रनों का औसत पहली पारी का है, जबकि दूसरी पारी में यहां कम रन बनते हैं।

बेंगलुरु-हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में अब तक कुल 23 बार आमने सामने आई है। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 में से 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है। तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर पहली बारआईपीएल का खिताब जीता था

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XI टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI टीम: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और थंगारासु नटराजन

Back to top button