रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री वायरल, दिखा अनन्या पांडे और सारा अली खान हॉट…

Riyan Parag: IPL में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (Riyan Parag) की पोल खुल गई है। रियान यूट्यूब पर क्या सर्च करते हैं, ये सामने आ गया है। उनके सर्च हिस्ट्री में हैं…अनन्या पांडे हॉट…सारा अली खान हॉट…इसके अलावा विराट कोहली भी सर्च में शामिल हैं। 

राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने अपने यूट्यूब सर्च हिस्ट्री (youtube search history)का खुलासा कर खुद को मुश्किल में डाल लिया है। वायरल हो रही यू-ट्यूब हिस्ट्री से इस बारे में पता चलता दिख रहा है कि रियान पराग क्या सर्च करते हैं। रियान पराग की एक तरह पोल खुल गई है, क्योंकि वह यूट्यूब पर क्या सर्च करते हैं, ये सभी को पता चल गया है। सर्च में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान का नाम शामिल है और हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने इन दोनों ही एक्ट्रेस के पीछे हॉट शब्द लगाकर सर्च किया है।  

विराट कोहली भी सर्च में शामिल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें 22 वर्षीय रियान पराग को यूट्यूब पर कुछ सर्च करते हुए दिखाया गया है। सर्च के दौरान पिछली सर्च सजेशन में आ गईं, जिसमें “अनन्या पांडे हॉट,” “सारा अली खान हॉट,” और विराट कोहली जैसी सर्च शामिल हैं। एक एक्स यूजर ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि ये रियान पराग की असली सर्च हिस्ट्री है। उन्होंने लिखा, “रियान पराग की सर्च हिस्ट्री “सारा अली खान हॉट” “विराट कोहली” “अनन्या पांडे हॉट।”

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई इन्हें सर्च कर रहा है, क्योंकि भाई के पास वहां एक वास्तविक मौका है, हम गरीब लोग उनसे रिलेशन नहीं बना सकते। कोहली को देखो उसने जरूर सर्च किया होगा।” एक अन्य यूजर ने तो वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स को ही रौंद डाला और कहा, “बेशर्म लोग पैसे के लिए इसका दोहन कर रहे हैं। यह उसकी सर्च हिस्ट्री है। अपना खुद की सर्च हिस्ट्री को सार्वजनिक रूप से पोस्ट करें।” वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि livenewindia नहीं कर रहा है।

Back to top button