IND vs SL: जीते हुए मैच पर फिर पानी, अर्शदीप के खराब शॉट पर भड़के फैन्स, सोशल पर हुए ट्रोल

IND vs SL 1st ODI: भारत बनाम श्रीलंका मैच में अर्शदीप सिंह के खराब शॉट के चलते श्रीलंका ये मैच टाई कराने में सफल रहा। वही मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को घूरते नजर आए तो सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर भड़ास निकाली।

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL 1st ODI) का पहला मैच कोलंबो में टाई रहा।  यह मुकाबला 2 अगस्त को खेल गया इस टाई मुकाबले के बाद से ही भारतीय प्लेयर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) फैंस के निशाने पर हैं। 47वें ओवर में जब टीम इंडिया को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी और हाथ में भी एक ही विकेट था, तब बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने खराब शॉट खेलकर मैच टाई करा दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर तो अर्शदीप सिंह के इस शॉट की आलोचना हुई। कप्तान रोहित शर्मा भी अर्शदीप सिंह को घूरते नजर आए।

रोहित शर्मा को भी आया गुस्सा

मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की खूब आलोचना हुई। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को गुस्से में घूरते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अर्शदीप सिंह की आंखें झुकी हुईं हैं।

रोहित का यह गुस्सा जायज भी था क्योंकि जब अर्शदीप बल्लेबाजी करने आए थे तो टीम को 14 गेंदों पर मात्र 1 रन की दरकार थी। उस समय वह बड़ा शॉट नहीं बनता था, अगर अर्शदीप सिंह टैप करके एक रन भी ले लेते तो भारत जीत जाता। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स को गुस्सा इस बात पर आया कि अर्शदीप को उटपटांग शॉट खेलने की जरूरत क्या थी।

आपको बता दे कि भारत की ओर से रोहित शर्मा सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 गेंद में 58 रन बनाए। रोहित के अलावा अक्षर पटेल ने 33, केएल राहुल ने 31, शिवम दुबे ने 25, विराट कोहली 24, श्रेयस अय्यर 23 और शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 5, कुलदीप यादव 2 और अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और चरित असालंका ने 3-3 विकेट लिए। डुनिथ वेलालागे ने 2 और असिता फर्नांडो और अकीला धनंजय ने 1-1 विकेट लिए।

रोमांचक रहा कोलंबो में खेला गया वनडे मैच

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन बनाए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को इस मैच के आखिर में 15 गेंदों पर 1 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में दो विकेट थे. लेकिन टीम इंडिया ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए, जिसके चलते मैच टाई हो गया.

टीम इंडिया के वनडे इतिहास का 10वां टाई

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये 10वां मौका था जब टीम इंडिया ने कोई टाई मैच खेला. वहीं, पिछले 6 साल में ये पहला मौका था. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टाई वनडे मैच खेला था. वहीं, भारतीय क्रिकेट के इतिहास का पहला टाई वनडे मैच साल 1991 में खेला गया था. तब भी सामने वाली टीम वेस्टइंडीज ही थी. श्रीलंका के खिलाफ बात की जाए तो टीम इंडिया का ये दूसरा टाई वनडे मैच है. भारत और श्रीलंका के बीच इससे पहले साल 2012 में एक टाई वनडे मैच खेला गया था. उस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे, भारतीय टीम भी इसके जवाब में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना सकी थी.

Back to top button