छत्‍तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत कई घायल

छत्तीसगढ़ के बेमतारा जिले में बोलेरो-पिकअप की टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा ज़िले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 23 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें रायपुर के एम्स रेफर कर दिया गया है। 

घायलों का इलाज बेमेतरा और सिमगा के सीएचसी अस्पताल में चल रहा है। कहा जा रहा है कि यात्रियों से भरी पिकअप वैन ने सड़क पर खड़ी एक टाटा 407 गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन टाटा 407 में जा घुसी और इस एक्सीडेंट मे 9 लोगों की मौत हो गई। इस गाड़ी में 40 से 50 लोग सवार थे। 

इस हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा व एसपी रामकृष्ण साहू जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने भी देर रात अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।

जानकारी के मुताबिक पथर्रा गांव के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने तिरैया गांव गए थे और रविवार रात जब वे लौट रहे थे तभी पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े एक छोटे ट्रक से टकरा गया।

Back to top button