SRH vs GT: प्लेऑफ की टिकट पक्की करने आज गुजरात से भिड़ेगी हैदराबाद

IPL 2024: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 66वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच है। एसआरएच 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है, आज की जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकती है।

IPL 2024 का 66वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस यानी गुरुवार 16 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। जीटी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में गुजरात की टीम प्रतिष्ठा के लिए ही खेलेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें आज प्लेऑफ का टिकट हासिल करने पर होगी। एसआरएच 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है, आज की जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकती है। कप्तान पैट कमिंस की टीम की नजरें शीर्ष दो में जगह पक्की करने पर लगी है। उन्हें इसके बाद एक मैच और खेलना है और उनका नेट रनरेट भी प्लस 0.406 है। सनराइजर्स के 12 मैचों में 14 अंक है और वह अधिकतम 18 अंक हासिल कर सकती है जिससे शीर्ष दो में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।

एसआरएच वर्सेस जीटी हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने एक दूसरे के खिलाफ चार आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से SRH ने एक जीता है, जबकि गुजरात टाइटंस ने तीन जीते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का अब तक का उच्चतम स्कोर 195 रन है।

एसआरएच वर्सेस जीटी पिच रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होमग्राउंड पर इस सीजन खूब धमाचौकड़ी मचाई है। यहां उन्होंने एमआई के खिलाफ 277 रन बनाकर अपना शानदार सीजन का आगाज किया था, वहीं पिछले मुकाबले में होम टीम ने लखनऊ के खिलाफ 10 ओवर के अंदर 150 से अधिक रनों का टारगेट भी बिना विकेट खोए चेज किया था। एसआरएच अपने होमग्राउंड पर 5 में से सिर्फ 1 ही मैच हारा है। आज फैंस को हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। टॉस इस मैदान पर अहम भूमिका नहीं निभाता।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जॉनसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।

Back to top button