SRH vs RCB: हैदराबाद की हार पर काव्या मारन का गुस्सा, सोशल मीडिया पर MEMES की बौछार
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया। इस पूरे टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बैटिंग के चलते हाई स्कोर का रिकार्ड बनाने वाली हैदराबाद की टीम 207 रन चेज नहीं कर पाई।
IPL 2024 में हैदराबाद की यह आठ मैचों में तीसरी हार है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पिछला मैच 31 मार्च को गंवाया था और अब उन्हें लगातार चार जीत के बाद एक हार का मुंह देखने को मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन हर मैच की तरह इस मैच में भी अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। लेकिन हैदराबाद (SRH) को जब अचानक से एक हार मिली तो टीम की मालकिन काव्या मारन अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और उनका यह रिऐक्शन कैमरे में कैद हो गया और फिर क्या था, सोशल मीडिया पर MEMES की बहार आ गई।
काव्या मारन के रिएक्शंस ने मचाया सोशल पर तहलका
दरअसल, इस मैच के दौरान जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक के बाद एक विकेट चटका रहे थे तो टीम की मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के विकेटों गिरता देख काव्या मारन ने बेहद निराशाभरा रिएक्शन दिया। काव्या मारन इस दौरान बेहद गुस्से में भी नजर आईं। काव्या मारन का ये रिएक्शन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Finally RCB rocked,
— Himalayan Hindu (@himalayanhindu) April 25, 2024
Kavya Maran shocked 😂🔥#ViratKohli𓃵 #RCBvsSRH pic.twitter.com/mLpmvd9FNU
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बनाए। रजत पाटीदार ने 20 गेंदों पर 50 रन ठोके। वहीं विराट कोहली 43 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन ने 20 गेंदों पर नॉटआउट 37 रन ठोके।
Kavya Maran is the new brand ambassador of Parle-G.#RCBvsSRH pic.twitter.com/H6L1Xa0AWL
— Sir BoiesX (@BoiesX45) April 25, 2024
Kya matlab beauty with brain ka,😂 #RCBvsSRH #SRHvsRCB #SRHvRCB #KavyaMaran #ViratKohli𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/clkATXq3cL
— Dhrubojyoti Roy CS (@Dhrubojyot94752) April 26, 2024
Kavya Maran's reactions today. pic.twitter.com/wINwwAgStc
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 25, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स ने आईपीएल 2024 में जिस तरह से बैटिंग की थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि आरसीबी को लगातार सातवें मैच में हार ही देखनी पड़ेगी। लेकिन जिस तरह से आरसीबी के गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाई, वह काबिलेतारीफ है। 85 रनों तक सनराइजर्स हैदराबाद ने छह विकेट गंवा दिए थे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन ही बना पाई। रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।