आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर
SRH vs RR: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 50वां मैच खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद टॉप 4 से बाहर हो गई है।
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 50वां मैच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज राजस्थान की टीम अगर जीतती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। चेन्नई और बेंगलुरु से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर अपनी लय हासिल करना चाहेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पॉइंट्स टेबल की नंबर वन टीम राजस्थान रॉयल्स और नंबर 5 पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों के पास बैटिंग में काफी दमखम है।
जीत की तलाश में उतरेगी हैदराबाद
कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद में एक और जीत की तलाश में होगी। हैदराबाद के लिए एक चुनौती होगी कि वह घर में राजस्थान रॉयल्स को रोक सके। कम से कम यह कहा जा सकता है कि यह मैच दोनों टीमों के बीच एक दिलचस्प मैच देखने को मिल सकता है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में एलएसजी को धूल चटाई थी।
एसआरएच वर्सेस आरआर पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर कुल 74 मुकाबले आईपीएल में खेले जा चुके हैं। आईपीएल 2024 के तीन मुकाबले इस मैदान पर खेले गए हैं। यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलती है और टॉस हारने वाली टीम ज्यादा मुकाबले जीतती है। हालांकि, इस सीजन रन चेज में एक ही बार जीत मिली, लेकिन चौके-छक्कों की बारिश इस मैच में देखने को मिलेगी, क्योंकि यहां गेंद बल्ले पर आती है और ओस गिरने के चांस बहुत कम हैं।
एसआरएच वर्सेस आरआर हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 18 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों के बीच दमदार राइवलरी देखने को मिली है, क्योंकि 9 मैच राजस्थान ने जीते हैं और इतने ही मैचों में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है। हालांकि, पिछले पांच मैचों में तीन मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। इस साल दोनों के बीच पहला और एकमात्र मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। [इम्पैक्ट सब: अनमोलप्रीत सिंह/मयंक मारकंडे]
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। [इम्पैक्ट सब: रोवमन पॉवेल]