IPL 2024: आरसीबी फैंस के लिए खुशखबरी, आईपीएल से पहले विराट की घर वापसी

Virat Kohali: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भारत वापसी हो गई है। पिछले दो महीने से वह अपने परिवार के साथ लंदन में थे। हाल ही में विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। दोनों एक बार फिर माता-पिता बने। 

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने बेटे अकाय के जन्म के बाद रविवार को भारत लौट आये और आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के ट्रेनिंग शिविर में जुड़ने को तैयार हैं। आईपीएल 2024 से पहले किंग कोहली की देश में वापसी से उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। हर किसी की नजरें विराट कोहली पर टिकी है। बता दें, अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते विराट देश से बाहर थे।

किंग कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला लेते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला से हटने का फैसला किया था। बाद में बताया गया कि यह ब्रेक इसलिये लिया गया ताकि यह स्टार बल्लेबाज ब्रिटेन में अपने बेटे के जन्म के समय अपनी पत्नी के साथ रह सके।

आरसीबी के कैम्प से जुड़े विराट

भारत और आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही फ्रेंचाइजी के साथ हैं और उन्होंने नौ साल तक टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में विराट कोहली का स्वागत बड़े ही शान के साथ हुआ है। वह इस दौरान एक स्वेटशर्ट पहने हुए नजर आए, जिस पर ‘डैड’ ंमतलब पिता लिखा है। उनकी यह स्वेटशर्ट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीज़न 22 मार्च से एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रहा है। आरसीबी गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग के पहले मैच के जरिए अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे। इससे पहले स्टार बल्लेबाज भारत लौट आए हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। 

आईपीएल में फैंस को कोहली से विस्फोटक प्रदर्शन की उम्मीद
आईपीएल के आगामी सीजन में विराट कोहली के लिए खास होने वाला है। इस सीजन में फैंस को उनसे दमदार प्रदर्शन की अपेक्षा है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट का आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम में सेलेक्शन उनके आईपीएल प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। हालांकि, इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है यह दावा करना मुश्किल है। 35 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए 117 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4037 रन बनाए।

Back to top button