भगदड़ में हुई मौतों के जिम्‍मेदार कौन? हाथरस घटना के बाद फरार बाबा सूरजपाल का पहला बयान…

Hathras Stampede: हाथरस सत्‍संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों ने जाने गंवा दी। इस पूरे मामले पर शनिवार को सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का पहला बयान सामने आया है। वह खुद किसे इस हादसे का जिम्‍मेदार मानता है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में जिस सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्‍संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों ने जान गंवाई। भोले बाबा खुद किसे इस हादसे का जिम्‍मेदार मानता है। इस पुर मामले पर शनिवार को बाबा का पहला बयान सामने आया है। जो अब तक फरार चल रहा था। इसमें उसने हादसे पर दुख जताते हुए सरकार और प्रशासन से अपेक्षा की है कि अराजकता फैलाने वाले किसी भी व्‍यक्ति को बख्‍शा न जाए। मामले में शुक्रवार को मुख्‍य आरोपी मधुकर को गिरफ्तार किया गया। भोले बाबा, हादसे के बाद से ही गायब है। उसके मैनपुरी के बिछवां स्थित आश्रम में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। 

अराजकता फैलाने वाले को बख्शा ना जाए-भोले बाबा

नारायण हरि साकार के नाम से प्रसिद्ध सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने एक वीडियो बयान में कहा है ‘… मैं 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत दुखी हूं। भगवान हमें इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें।’  भोले बाबा ने लोगों से सरकार और प्रशासन से विश्वास बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अराजकता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा…। 

इस वीडियो में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने दावा किया कि उसने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहने और जीवन भर उनकी मदद करने का अनुरोध किया है। 

हाथरस में हुए हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार को देर शाम दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। उधर मधुकर के अधिवक्ता ए पी सिंह का दावा है कि उसने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। यूपी पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। हादसे के बाद फरार चल रहे मधुकर के विरुद्ध हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मधुकर नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा का मुख्य सेवादार है।

हाथरस की घटना से पूरे देश को हिलाकर रख दिया

हाथरस की इस ह्रदय विदारक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया है. कोर्ट के कामकाज को देखने के लिए बाबा सूरजपाल ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह को हायर किया था. ये वही एपी सिंह हैं, जिन्होंने निर्भया कांड के आरोपियों, सीमा हैदर, 2020 हाथरस कांड के आरोपियों का केस लड़ा था. उधर, हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बाबा के पास करोड़ों का साम्राज्य, कई राज्यों में अनुयायी

नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के पास करोड़ों का साम्राज्य है. कई राज्यों में बाबा सूरजपाल का आश्रम है. सूरज पाल खुद को भगवान का सेवक बताता है. भक्त उसे भगवान का अवतार मानते हैं. भोले बाबा जाटव समाज से ताल्लुक रखता है. गरीब तबकों में उसका ज्यादा भक्त है. एसटी-एसटी और ओबीसी समुदाय में उसकी गहरी पैठ है.

Back to top button