
Uttarakhand में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, अभियान के तहत अवैध मदरसा हुए सील
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को कोटद्वार के ग्रास्टनगंज इलाके में एक अवैध मदरसे को स्थानीय प्रशासन ने सील कर दिया।
कोटद्वार के एसडीएम सोहन लाल सैनी ने बताया कि विभिन्न विभागों की टीम के साथ जब इस मदरसे का निरीक्षण किया गया, तो जांच में यह अवैध पाया गया। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें…
चारधाम यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था, तीर्थयात्रियों के लिए 1800 गाड़ियों का इंतजाम
एसडीएम ने कहा कि यह अभियान प्रदेश भर में नियमों का पालन न करने वाले मदरसों पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा है। ग्रास्टनगंज के इस मदरसे में जरूरी दस्तावेज और अनुमति नहीं मिली, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह कदम अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और नियमों के तहत काम करने की हिदायत देने के लिए उठाया गया है।
यह भी पढ़ें…
CM Dhami ने लिया आपदा नियंत्रण कक्ष का जायजा… बचाव कार्य में तेजी के दिए निर्देश
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। कोटद्वार में यह कार्रवाई उस बड़े प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बर्फीली तबाही, ग्लेशियर टूटने से फंसे 57 मजदूर