
सुलतान अहमद को मिला पीएचडी अवार्ड, व्यवहारिक अर्थशास्त्र में किया है शोध

बस्ती (उप्र)। उप्र के बस्ती जनपद के निवासी सुलतान अहमद को पीएचडी अवार्ड से नवाज़ा गया है। सुलतान अहमद ने लखनऊ विवि के व्यवहारिक अर्थशास्त्र विभाग में “ऐन एम्पीरिकल स्टडी ऑन दा एक्सचेंज रेट डायनामिक्स एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन इंडियाज़ फॉरेन ट्रेड” (अंतरराष्ट्रीय विनिमय दर के परिवर्तन का भारत के विदेशी व्यपार पर असर) विषय पर शोध किया है।
सुलतान अहमद ने बताया की पीएचडी डिग्री में भारत विनमय दर और भारत के विदेशी व्यपार पर शोध करते हुए भारत के रुपये में मज़बूती के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये है। शहर के लोगो ने सुलतान अहमद की पीएचडी होने पर ख़ुशी ज़ाहिर की।
सुलतान अहमद की गाइड प्रो.मधुरिमा लाल थीं। सुलतान अहमद के 15 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकशित हो चुके हैं व 50 से ज्यादा राष्ट्रीय औऱ अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शोध पत्रों की वे प्रस्तुति भी दे चुके है। इसके अलावा सुलतान अहमद के अर्थशास्त्र की एक किताब भी प्रकाशित हो चुकी है।