UP News: सुल्तानपुर लूटकांड में एक और आरोपी का एनकाउंटर, एक लाख का था इनामी

Sultanpur Robbery Case: यूपी के सुल्तानपुर में चर्चित सराफा डकैती कांड के आरोपी अजय यादव को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी एक लाख रुपए का इनामी था। उसके पैर में गोली लगी है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप लूटकांड (Sultanpur Robbery Case) में शामिल एक और बदमाश की गुरुवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हाल ही में कोतवाली नगर के भरत सोनी के यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। डकैती कांड की बाद से ही पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे थे। पुलिस ने मामले में वर्कआउट करते हुए मास्टरमाइंड सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

28 अगस्त को हुई थी डकैती 

सुल्तानपुर में ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने अब तक 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन सब पर एक-एक लाख के इनाम थे.गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला शामिल हैं. एक सप्ताह पहले 28 अगस्त को बदमाशों ने ठठेरी बाजार स्थित आभूषण दुकान में डाका डाला था।

अजय के पास हुई बरामदगी

एक अदद मोटर साईकिल

करीब 04 किलो सफेद धातु के आभुषण

01अदद तमंचा 315 बोर

01अदद तमंचा 12 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

03 अदद खोखा कारतूर 315 बोर

01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

3700 रुपये नगद

शुक्रवार सुबह करीब चार बजे डकैती कांड में शामिल जौनपुर जानपद के थाना सिंगरामऊ लारपुर निवासी इनामिया बदमाश अजय यादव उर्फ डीएम भी मुठभेड़ में पकड़ा गया। एसटीएफ और जयसिंहपुर पुलिस ने बगियागांव-पीढ़ी मार्ग पर भेवतरी नहर की पुलिया के पास मुठभेड़ के बाद अजय को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान इनामिया बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश के विरुद्ध अलग-अलग थानों कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीओ विनय कुमार गौतम ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Back to top button