
‘टीबी मुक्तं भारत’ व ‘मिशन शक्ति’ को नई ऊँचाईयां दे रहीं हैं सुमन सिंह रावत

अब तक एक लाख बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुकी हैं सुमन सिंह रावत
लखनऊ। सुमन सिंह रावत ने मिशन शक्ति मुहिम के तहत अब तक एक लाख बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी है। पिछले बीस सालों से सामाजिक सेवा के जरिए वो गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सेवा कर रही हैं।
बता दें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत यूपी में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही हैं।
सुमन सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वृह्द मुहिम महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ दे रही है।
मिशन शक्ति अभियान से एक ओर महिलाओं व बेटियों के अंदर आत्मविश्वास की लौ जगी है वहीं वो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुई हैं।
उत्तराखंड के चमौली में जन्मी सुमन सिंह रावत करीबन 25 सालों से राजधानी में रह रही हैं। टीबी मुक्त भारत की मुहिम को बढ़ावा देते हुए उन्होंने कमांड अस्तपाल के 46 टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेकर समाज के समक्ष एक नजीर पेश की है।
साल 2015 में पॉवर विंग्स संस्था की स्थापना की जिससे लगभग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़ी 200 महिलाएं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जाकर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन की कार्यशाला का आयोजन करती हैं।
अपनी संस्था के जरिए झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रही हैं।
इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन वितरण, लावरिस लोगों के अंतिम संस्कार का कार्य सालों से निशुल्क कर रही हैं।
महिलाओं को बना रही स्वावलंबी
सुमन राजधानी की लगभग 200 महिलाओं को लघु उद्योग से जोड़कर उनको स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही हैं।
विभिन्न तरह के अचार और घरेलू खानपान के उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण देती हैं जिसके बाद महिलाएं अपने घरों में तैयार सामग्री को बाजारों में बिकने के लिए भेजती हैं।
उन्होंने यूपी के विभिन्न जनपदों सीतापुर, सुल्तानपुर, मनकापुर, अयोध्या समेत अन्य स्थानों में बेटियों को आत्मरक्षा के गुरों की ट्रेनिंग दी है।
स्कूलों के बच्चों को दे रहीं ट्रेनिंग
मिशन शक्ति अभियान के तहत उनकी टीम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वृहद कार्यक्रम के जरिए राजधानी समेत आस पास के 40 स्कूलों के 8,800 बच्चों को निशुल्क मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दिलवाई है।
उन्होंने बताया कि हमारी टीम में सेल्फ डिफेंस ट्रेनर हैं जो पूरे साल भर स्कूलों व कार्यशालाओं के जरिए बच्चों को आत्मरक्षा के गुरों की ट्रेनिंग देते हैं। हर साल उनकी टीम जरूरतमंद परिवारों को 25,000 खाने के पैकट बांटती है।
150 बेटियों की कराई शादी
गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराने का बीड़ा भी सुमन ने उठाया हैं। उनकी टीम ने अभी तक 150 गरीब बेटियों के विवाह को संपन्न कराया है।
उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत ग्रामीण क्षेत्र की 200 बेटियों का प्राथमिक स्कूलों में दाखिला भी कराया है।