Sunny Deol: ‘गदर 2’ की सफलता ने चमकाई सनी की किस्मत, मिली अब्बास मस्तान की फिल्म
Bollywood: ‘गदर 2’ ने एक बार फिर से सुपरस्टार सनी देओल को हर किसी की पसंद बना दिया है। एक्शन ड्रामा मूवी उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापने वाली गदर 2 की सफलता के बाद अब सनी देओल के पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट आ रहे हैं।

अक्टूबर की शुरुआत में ही आमिर खान ने ये घोषणा की थी कि एक्शन हीरो उनके प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन ‘अंदाज अपना-अपना’ के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी करेंगे।
इस प्रोजेक्ट के बाद अब हाल ही में सनी देओल के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है, जिसमे उन्हें पहली बार बॉलीवुड की डायरेक्टर जोड़ी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। बताया जा रहा है कि सनी ने अब्बास-मस्तान के साथ एक एक्शन थ्रिलर साइन की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता, राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग खत्म करने के बाद अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो वे कुछ समय से बातचीत कर रहे हैं और आखिरकार चीजें सही दिशा में नजर आ रही हैं। बता दें कि अब्बास-मस्तान अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं। उनकी फिल्मों में दिमाग घुमा देने वाले ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सनी की फिल्म को देखर भी दर्शक कुछ ऐसा ही अनुभव करेंंगे।
इससे पहले अब्बास मस्तान बॉबी देओल के साथ ‘अजनबी’, ‘हमराज’, प्लेयर्स’ और ‘रेस 3’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। गौरतलब है कि सनी और बॉबी इस गुरुवार को ‘कॉफी विद करण’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। आगामी एपिसोड में दोनों भाई अपनी सफलता की कहानियों, इंडस्ट्री में अपने बुरे दौर, अपने संघर्षों के अलावा और भी कई चीजों पर चर्चा करेंगे। हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया था, जिसके देखकर दर्शकों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है।