300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘पुष्पा’, अल्लू अर्जुन को नहीं थी उम्मीद

Pushpa box office collection

मुंबई। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ का सुपरहिट प्रदर्शन जारी है। निर्देशक सुकुमार की फिल्म दक्षिण भारतीय भाषाओं के अलावा हिन्दी वर्जन में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

अपने तीसरे हफ्ते में फिल्म जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर सभी हैरान हैं। समीक्षकों का मानना है कि ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल कर दिखाया है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ।

शनिवार को फिल्म ने अपने हाईएस्ट सिंगल डे का कलेक्शन तोड़ दिया और सबसे ज्यादा 6.10 करोड़ जुटाए।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि ‘पुष्पा ने तीसरे वीकेंड में जिस तरह का उछाल लिया है वह अल्लू अर्जुन के स्टारडम को दर्शाता है। 17वें दिन रविवार को देशभर में और अधिक शो जोड़े गए हैं।’

पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा

फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा होने की उम्मीद है। हिन्दी वर्जन में फिल्म जल्द ही 75 करोड़ कमा लेगी। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो यह 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

अल्लू अर्जुन को भी नहीं थी उम्मीद

हिन्दी में मिल रही सफलता पर अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमने यह उम्मीद नहीं की थी।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसे हिन्दी में इसलिए रिलीज कर रहे थे ताकि इसका टेस्ट किया जा सके लेकिन मुझे खुशी है कि इसने इतनी अच्छी कमाई की है।‘

अल्लू अर्जुन कहते हैं कि ‘हमारे यहां अलग-अलग शैलियों में फिल्में बनती हैं- गाने, मारपीट, ड्रामा, लव स्टोरी और कॉमेडी। भारतीय फिल्में ऐसी ही होती हैं।

अगर आप पश्चिमी फिल्मों को देखें तो वो केवल एक या दो शैलियों पर बनती हैं। यह हॉरर-कॉमेडी, थ्रिलर या एक्शन होती हैं लेकिन हमारे यहां अलग-अलग तरह की फिल्में होती हैं। इसी फॉरमेट की वजह से हमें सफलता मिली है।’

Back to top button