टीम इंडिया के Mr. 360* मना रहे 34वां बर्थडे, पढ़ें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

Suryakumar Yadav : भारतीय टीम के टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव आज अपना 34वां जन्‍मद‍िन मना रहे हैं। उन्‍होंने 31 साल की उम्र में साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था।

Suryakumar Yadav Birthday: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते चर्चा में बने रहते हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी फैंस को काफी पसंद आती है। बता दें कि आज यानी 14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 में मुंबई में हुआ था। सूर्या ने क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। हालांकि क्रिकेट के चलते उन्होंने काफी दौलत भी कमाई है। सूर्यकुमार के पास अब करोड़ों की संपत्ति है। टीम इंडिया में लेट डेब्‍यू करने वाले सूर्या ने कम समय में ही अपना दबदबा कायम कर लिया। हालांकि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं।

भारत के मिस्टर 360* के नाम से विख्यात सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को भारत का मिस्टर 360* बल्लेबाज माना जाता है. सूर्या अपनी बल्लेबाजी के दौरान ऐसे-ऐसे शॉट मारते हैं जो गेंदबाजों को ही नहीं बल्कि फैन्स को भी हैरान कर देते हैं. सूर्या खासकर टी-20 इंटरनेशनल में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं. सूर्या T20I में 4 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. सूर्या ने T20I में अबतक कुल 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच  का खिताब जीता है, ऐसा कर सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में कोहली और वीरनदीप सिंह (मलेशिया) के साथ टॉप पर हैं. 

सूर्यकुमार यादव भारत के टी-20 टीम के कप्तान हैं. सूर्या की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की  थी. टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद सूर्या को भारत का नया टी-20 कप्तान बनाया गया था.

Back to top button