IND Vs AUS: सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा को लेकर सस्पेंस! टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी की ख़बरें तेज…
Gautam Gambhir breaks silence: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गुभीर ने ड्रेसिंग रूम विवाद अपनी अपनी चुप्पी तोड़ी है। तो वही रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है।
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम विवाद पर पहली बार बयान दिया है। गंभीर का कहना है कि ड्रेसिंग रूम की बातें यहीं तक सीमित रहनी चाहिए। इसे बाहर नहीं जानी चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, तबतक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। इसी बीच खबर ये भी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। इस टेस्ट मैच को लेकर जहां एक दिन पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए वहीं रोहित को शुरुआती अभ्यास सत्र में बिना बैट के देखा गया।
गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जबाब
गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसलिए आना पड़ा क्योंकि एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया में गुटबाजी की खबर आई थी. जिसमें बताया गया था कि टीम के कुछ खिलाड़ी नहीं चाहते थे कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करें. बताया गया था कि मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर अपने खिलाड़ियों पर आग बबूला हो गए थे. गंभीर के निशाने पर कुछ सीनियर खिलाड़ी भी थे.रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कहा था कि अब बहुत हो गया.
कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलने पर सस्पेन्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से सिडनी में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच को लेकर जहां एक दिन पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आए वहीं रोहित को शुरुआती अभ्यास सत्र में बिना बैट के देखा गया. रोहित ने अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस नहीं की। वह नेट्स में आए और साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह से बात करते हुए दिखे. जब में हाथ डालकर रोहित इधर से उधर टहलते रहे.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के संकेत भी इस ओर इशारा कर रहे हैं. जिन्होंने कहा कि हम अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में मैच वाले दिन पिच देखने के बाद सुबह बताएंगे.