बृजभूषण सिंह को मिली जमानत, भड़कीं स्वरा, कहा-नए इंडिया में दरिंदों को खुली छूट

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की एक अदालत से अंतरिम जमानत मिलने पर स्वरा भास्कर का भड़काऊ रिएक्शन आया है. स्वरा ने कहा है कि नए इंडिया में दरिंदों को खुली छूट है.

बृजभूषण सिंह को मिली बेल, भड़कीं स्वरा(सूत्र-instgram)

सांसद बृजभूषण शरण सिंह को महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में दिल्ली की कोर्ट से राहत मिलने पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर भड़क गई हैं. मंगलवार को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण सिंह और एक अन्य आरोपी को अंतरिम जमानत दे दी. महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में समन के बाद बृजभूषण सिंह की आज कोर्ट में पेशी हुई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बृजभूषण सिंह को राहत मिलने पर इंस्टाग्राम स्टोरी में एक खबर शेयर करते हुए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा, “एक्टिविस्ट, टीचर्स, स्टूडेंट और राजनैतिक मतभेद रखने वालों को जमानत नहीं मिलती, लेकिन यौन शोषण करने वाले और दरिंदों को नए इंडिया में खुली छूट है.”

Back to top button