केजरीवाल के साथ दिखे स्वाति मालीवाल से बदसलूकी करने वाले विभव, गरमाई सियासत
Delhi News: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल संग मारपीट के आरोपों में घिरे बिभव कुमार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर दिखे हैं। सामने आई तस्वीर में सीएम केजरीवाल के साथ उनके पीए बिभव कुमार नजर आए।
बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह AAP प्रमुख के साथ थे। विभव कुमार पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी और और मार पीट करने का आरोप है। विभव कुमार ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर अभद्रता की थी। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विभव कुमार के साथ केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं की एक तस्वीर पोस्ट की।
लखनऊ एयरपोर्ट की कल रात की ये फोटो
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) May 16, 2024
काली शर्ट में बिभव हैं जिसने स्वाति मालीवाल को मारा
साथ में संजय सिंह जिन्होंने बताया कि बिभव ने बहुत ग़लत किया , केजरीवाल नाराज़ है
तीसरे ख़ुद केजरीवाल जिन पर स्वाति को पिटवाने का आरोप pic.twitter.com/cVszpEFagb
भाजपा ने क्या कहा?
कपिल मिश्रा के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘अब यह स्पष्ट हो गया है कि आप की महिला सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के पीछे अरविंद केजरीवाल थे, क्योंकि पार्टी ने संजय सिंह के बयान के 72 घंटे बाद भी बिभव के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की थी।’ उन्होंने कहा कि बिभव अभी भी आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ घूम रहे हैं, इसलिए यह स्पष्ट है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इशारे पर स्वाति मालीवाल पर हमला किया।
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति ने सबसे पहले स्पष्ट किया कि उनका चार साल पहले तलाक हो गया था और अब वह मालीवाल के संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मालीवाल के साथ जो कुछ भी हुआ वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। उन्होंने दावा कि उनकी जान को खतरा है। जयहिंद ने कहा, “ये सब पूरी जानकारी और साजिश के साथ हो रहा है, उसके साथ कुछ भी हो सकता है।”