T20 WC 2024: वेस्टइंडीज के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, 104 रनों से ऐतिहासिक जीत
T20 WC: वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजों के दम पर अफगानिस्तान से लड़ाई जीत ली है. उसने ग्रुप सी के आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 104 रनों से हराया. वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान पहले से ही सुपर-8 में पहुंच चुके हैं.
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के मैच के नतीजे के साथ ही T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज का अंत हो गया. ग्रुप स्टेज के इस आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया. और, इसी के साथ उसने भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वाला कमाल किया. वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान पर जीत से ये भी तय हो गया कि अब वो अपने ग्रुप सी में टॉप की टीम रहेगी. सुपर-8 से ठीक पहले इस बड़ी जीत से कैरेबियाई टीम का मनोबल भी हाई होगा.
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे, जो कि T20 वर्ल्ड कप 2024 का तो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था ही. इस टूर्नामेंट के इतिहास में वेस्टइंडीज का भी बनाया सबसे बड़ा स्कोर था. वेस्टइंडीज को इस स्कोर तक ले जाने में निकोलस पूरन के मचाए तूफान की अहम भूमिका रही, जिन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में 98 रन बनाए. 184 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके मारे. 98 रन निकोलस पूरन के T20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अफगानिस्तान का कड़ा मुकाबला
अब अफगानिस्तान के सामने जीत के लिअ 219 रन का लक्ष्य था. लेकिन, राशिद खान की पूरी टीम सिर्फ 114 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह वो लक्ष्य से 104 रन दूर रह गए. वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अफगानिस्तान का खेल देखकर लगा ही नहीं कि 114 रन पर ढेर होने वाली ये वही टीम है, जिसने इससे पहले खेले 3 मैचों में अपने विरोधी को 100 रन भी नहीं बनाने दिए थे और T20 वर्ल्ड कप के लगातार 3 मैचों में ऐसा करने वाली ये पहली टीम बनी थी.
वेस्टइंडीज का भारत जैसा कमाल
वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को हराकर भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वाला कमाल कैसे किया? तो ऐसा उसने ग्रुप स्टेज पर अजेय रहते हुए किया है. दरअसल, जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अपने-अपने ग्रुप में सभी 4 में से 4 मैच जीतते हुए टॉप पर रहे हैं, ठीक वैसी ही उपलब्धि के साथ वेस्टइंडीज ने भी सुपर-8 में कदम रखा है.