T20 World Cup: बड़े उलटफेर में USA ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया

अमेरिका ने टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक का शायद सबसे बड़ा कारनामा करके दिखा दिया है। टी20 विश्व कप में मेज़बान देश ने 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया।

T20 World Cup 2024 का पहला उलटफेर अमेरिका (America) ने किया। मेजबान देश ने पाकिस्तान (Pakistan) को अपने दूसरे मुकाबले में हराया। निर्धारिक ओवर के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबर था। फिर मैच सुपर ओवर (super over) में गया। वहां अमेरिका ने 18 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना सकी और उसे हार झेलनी पड़ी।

अमेरिका ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

इस मैच में अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी। अमेरिका के लिए खेल रहे भारतीय मूल के बोलर्स ने पावरप्ले में ही पाकिस्तान के तीन विकेट गिरा दिए। कप्तान बाबर आज़म 43 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन तब तक वो पाकिस्तान का मैच खराब कर चुके थे। अंत में शाहीन अफ़रीदी ने 16 गेंदों पर 23 रन की नाबाद पारी खेल, इन्हें 159 तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी USA की टीम भी 159/3 का स्कोर ही बना सकी। टीम की ओर कप्तान मोनांक पटेल ने सर्वाध‍िक 50 रन बनाए। हालांकि, अंत में जाकर पाकिस्तान ने वापसी को थोड़ी कोशिश की। लेकिन इसके बावजूद मैच सुपर ओवर तक चला गया। मँझे हुए बल्लेबाज़ फ़कर ज़मान भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और नौ रन बनाकर आउट हुए। 26 रनों पर 3 विकेट निकालकर अमेरीका ने पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

इस T20 World Cup 2024 बड़े उलटफेर में USA ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया। सुपर ओवर में अमेरिका वाले बल्ले से 11 ही रन बना पाए। लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें सात रन गिफ़्ट कर, अपने बल्लेबाजों का काम बढ़ा दिया। पाकिस्तान सुपर ओवर में मैच हार गया। यह अमेरिका की लगातार दूसरी जीत थी। अब वो भारत-पाकिस्तान वाले इस ग्रुप में टॉप पर हैं। जबकि पाकिस्तान पहला ही मैच हार गया। दूसरे मैच में ये संडे, 9 जून को भारत से भिड़ेंगे।

Back to top button