‘गांधारी’ बनी ‘हसीन दिलरुबा’, तापसी लगायेंगी थ्रिलर और सस्पेंस का तड़का…
Taapsee Pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गांधारी’ का ऐलान कर दिया है। तापसी फिल्म में एक मां का किरदार निभाएंगी जो अपने बच्चे के खातिर पूरी दुनिया से भिड़ जाती है।
एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और कॉमेडी जैसी फिल्मों की वजह से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने सभी किरदारों को बेहतरीन ढंग से पेश किया है। अब 37 साल की तापसी एक्शन से धमाल मचाएंगी। उनकी आगामी फिल्म का एलान हो गया है। तापसी इस बार ‘गांधारी’ बनने वाली हैं, उनकी इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स पर की गई। इस फिल्म में तापसी एक्शन मोड में नजर आएंगी। हालांकि एक्ट्रेस ने तुरंत ही ये भी क्लैरिफाई कर दिया कि ये कोई स्पाई थ्रिलर फिल्म नहीं होगी।
गांधारी में तापसी पन्नू का एक्शन
तापसी पन्नू की आगामी फिल्म गांधारी (Gandhari) है, जिसकी अनाउंसमेंट 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो के साथ किया गया है। गांधारी के क्लिप में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड वॉइस में तापसी ने कहा, “कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ चलती है, लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है।” ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फिल्म को लेकर जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि कहानी एक मां और बच्चे के प्रेम पर केंद्रित है। फिल्म में तापसी पन्नू मां का किरदार निभाएंगी। इस कहानी में तापसी फिर से एक्शन मोड में नजर आने वाली हैं। तापसी ने कहा ‘मैंने 9 साल पहले एक्शन किया था। मैं लंबे समय से ऐसे रोल का इंतजार कर रही थी, जो मुझे नए चैलेंज लेकर आए। मैं एक जासूस का किरदार निभा चुकी हूं। अब इस बार एक मां के रोल में मेरे लिए नई चुनौतियां आने वाली हैं। तापसी पन्नू की गांधारी थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आएगी।