MP में प्रतिभाशाली छात्र गदगद… सीएम मोहन यादव ने वितरित किये लैपटॉप

Laptop Distribution in MP: मध्य प्रदेश में हायर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लैपटॉप प्रदान किए। लैपटॉप मिलने से छात्र गदगद हैं और उनका कहना है कि इससे उनकी पढ़ाई और आसान हो जाएगी।

राजधानी के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में शुक्रवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री यादव ने प्रतीक स्वरूप लैपटॉप प्रदान किए, वहीं अन्य छात्रों के खातों में सीधे राशि अंतरित की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री यादव ने कई छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। लैपटॉप पाकर छात्र-छात्राएं खुश हैं और उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई आसान होने का भरोसा है।

इस मौके पर छात्रों ने मुख्यमंत्री यादव द्वारा पूछे गए सवालों का खुलकर जवाब दिया। नरसिंहपुर जिले की छात्रा गीता लोधी ने लैपटॉप मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री से कहा कि अब उनकी पढ़ाई आसान हो जाएगी। बड़े भाई अध्ययनरत हैं और उनके पास लैपटॉप नहीं है। भोपाल में चाय की दुकान चलाने वाले के पुत्र प्रशांत राजपूत भी उन प्रतिभाशाली छात्रों में हैं जिन्हें लैपटॉप के लिए सरकार की ओर से राशि मिली है।

यह भी पढ़ें…

प्रशांत का कहना है कि लैपटॉप मिलने से उनकी पढ़ाई अब और आसान हो जाएगी। मुख्यमंत्री से चर्चा करने वाले छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और पारिवारिक स्थिति का भी जिक्र किया। साथ ही आगे चलकर देश सेवा के लिए वे किस जिम्मेदारी का निर्वहन करने का मन बनाए हुए हैं, इसका भी खुलासा किया।

यह भी पढ़ें…

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। ये विद्यार्थी वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं। प्रत्येक प्रतिभाशाली विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिए दी गई है।

यह भी पढ़ें…

Back to top button