पाकिस्तान की छाती पर तालिबान का तांडव… डूरंड लाइन क्रॉस कर बरसा रहे बम

Taliban News: पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तार बॉर्डर पर भारी तनातनी का माहौल है और इस बीच पाकिस्तानी चौकी पर टीटीपी ने कब्‍जा कर लिया है. पाकिस्‍तान सेना के जवानों का आतंकियों के सामने सरेंडर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कथित शिविरों को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद से टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।

वायरल हो रहा वीडियो
तहरीक-ए-तालिबान के सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने सोमवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबायली जिले बाजौर में पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा कर लिया है।

आखिर क्यों छिड़ा विवाद?
बता दें कि, पाकिस्तान और तालिबान के बीच की वजह बना है पाकिस्तानी तालिबान। जो पाकिस्तान से वर्तमान सरकार को गिराना चाहते हैं और तालिबानी सरकार कायम करना चाहते हैं। ये तालिबानी पाकिस्तान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर शरण लिए हुए हैं। इस क्षेत्र को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए काफी अहम माना जाता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस समय एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। डूरंड रेखा पार कर पाकिस्तान में घुसे अफगान तालिबान के लड़ाके पाकिस्तानी चौकियों पर बमबारी कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई कि तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर कब्जा कर लिया है। लेकिन अब पाकिस्तानी सेना ने इस बारे में सफाई दी है।

डूरंड लाइन की क्रॉस
पाकिस्‍तान में लंबे समय से अफगानिस्‍तान में छिपे तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकियों की घुसपैठ जारी है. साथ ही वे पाकिस्‍तानी सेना को भी खूब नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्‍होंने बड़े पैमाने पर सैनिकों की हत्‍याएं की हैं. इस बार भी अफगान के तालिबानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तानी चौकियों पर बम बरसा रहे हैं और एक चौकी भी हथिया ली है.

पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि सेना की इस चौकी को हमले से कुछ समय पहले ही खाली कर दिया गया था. यहां से सैन्यकर्मियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. यह प्रक्रिया सिर्फ बाजौर तक सीमित नहीं थी बल्कि उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में भी इसी तरह सैन्यकर्मियों को चौकियों से हटा दिया गया था.

ऐसे शुरू हुआ विवाद
गौरतलब है कि, पाकिस्तानी सेना और अफगान लड़ाकों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हाल ही में वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने हवाई हमला किया था। पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में महिलाओं और बच्चों की मौत हुई थी।

तालिबान की ताकत
अफगान तालिबान के पास भारी मात्रा में हथियार और दुर्गम इलाकों में छिपने की क्षमता है। तालिबान लड़ाकों के पास एके 47, मोर्टार, रॉकेट लॉन्चर जैसे आधुनिक हथियारों का जखीरा है। इस बीच हालात यह हैं कि, मीर अली बॉर्डर पर भी पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है।

यह भी पढ़ें…

Air Strikes के बाद पाक-तालिबान में भिड़ंत, 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

मुंबई हमले का गुनहगार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत…हाफिज सईद का था रिश्तेदार

मुंबई हमले का गुनहगार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत…हाफिज सईद का था रिश्तेदार

Back to top button