Taylor Swift: क्यों ISIS के निशाने पर मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट, कई कॉन्सर्ट हुए कैंसिल?

Pop Singer Taylor Swift: अमेरीका की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। उनके गानों की तो पूरी दुनिया दीवानी है। उनके कॉन्सर्ट में भी लोगों का काफी भीड़ होती है। ऐसे में हाल ही में सिंगर के 3 कॉन्सर्ट को कैंसिल किया गया है। आयोजकों ने ये फैसला उनके कॉन्सर्ट में हमले की आशंका को देखते हुए लिया है। 

अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्विफ्ट के इंवेंट में हमले की कथित साजिश बनाने के लिए उन्होंने एक 19 साल के IS समर्थक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि संदिग्ध के घर से कैमिकल सब्सटेंस भी मिले हैं.

अमेरिका की मेगा स्टार टेलर स्विफ्ट का वियना टूर रद्द हो गया है, उनके तीन कॉन्सर्ट कैंसिल हुए हैं जो इस महीने होने वाले थे. आयोजकों ने ये फैसला उनके कॉन्सर्ट में हमले की आशंका को देखते हुए लिया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्विफ्ट के इंवेंट में हमले की कथित साजिश बनाने के लिए उन्होंने एक 19 साल के IS समर्थक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों को युवक के पास जो जानकारी मिली है, उसमें उसका ध्यान स्विफ्ट के तीन आगामी शो पर था.

वियना में स्विफ्ट का शो कराने वाले बाराकुडा म्यूजिक ने इंस्टाग्राम पर कहा, “अर्नस्ट हैपल स्टेडियम में आतंकवादी हमले के प्लान के बारे में सरकारी अधिकारियों से पुष्टि के बाद, हम टेलर स्विफ्ट के तीन निर्धारित शो रद्द कर रहे है. सभी की सुरक्षा के लिए हमारे पास कोई और विक्लप नहीं है.

ऑस्ट्रिया के सीनियर सिक्योरिटी चीफ फ्रांज रुफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिस नौजवान को हिरासत में लिया गया है, उसने ने हाल के हफ्तों में दाएश (IS) के प्रति अपना झुकाव दिखाया है. नौजवान को बुधवार तड़के राजधानी के पास से हिरासत में लिया गया और आगे की जांच जारी है. इसके अलावा अधिकारियों ने ये भी बताया कि संदिग्ध के घर से कैमिकल सब्सटेंस भी मिले हैं.

स्विफ्ट थीम पार्टी में हमला

हाल ही में ब्रिटेन के साउथपोर्ट में एक टेलर स्विफ्ट थीम डांस पार्टी में एक शख्स ने तीन बच्चियों की चाकू मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पूरे ब्रिटेन में दंगे भड़क रहे हैं. हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 17 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद टेलर स्विफ्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पूरी घटना पर दुख जताया था.

अमेरीकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट गाजा वार पर चुप्पी को लेकर भी आलोचनाओं का शिकार हुई हैं. टेलर स्विफ्ट ने गाजा संघर्ष पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, गाजा पर बोलने को लेकर उनके फैन्स ने एक्स पर ट्रैंड चलाकर भी स्विफ्ट पर दबाव बनाया है. अक्सर सेलिब्रिटी ऐसे जटिल राजनीतिक मामलों पर चुप रहना पसंद करते हैं. लेकिन टेलर स्विफ्ट अमेरिका में हुए गाजा के एक फंडरेजर प्रोग्राम में शामिल हुई थी, जिसके बाद इजराइल समर्थकों के विरोध का भी उनको सामना करना पड़ा था.

सिंगर के एल्बम पर भी बवाल

अमेरीकी सिंगर टेलर स्विफ्ट की अप्रैल में आई एल्बम ‘द टॉर्चर पॉइट’ पर भी कई लोगों ने सवाल उठाया था. उनकी इस एल्बम की आलोचना करने वालों का कहना था कि टेलर ने टॉर्चर पर पूरी एल्बम रिलीज की, लेकिन उसमें कहीं भी गाजा में हो रहे टॉर्चर का जिक्र नहीं किया. टेलर स्विफ्ट के फैन पूरी दुनिया में फैले हुए हैं, इस वक्त उनके इंस्टाग्राम पर करीब 283 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ऐसे में उनका गाजा पर बोलना पूरी दुनिया में असर डाल सकता है. सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रही है.

Back to top button